बरेली

फतेहगंज से लाते थे स्मैक, सेटेलाइट व जंक्शन पर फुटकर में करते थे सप्लाई, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, लाखों को माल बरामद

बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर देर रात छापेमारी कर 53 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक टेम्पो और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है।

2 min read
Jul 16, 2025
पुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्कर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर देर रात छापेमारी कर 53 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक टेम्पो और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय आदिल पुत्र मेहंदी हसन और 30 वर्षीय कासिम पुत्र पप्पू शाह के रूप में हुई है। दोनों थाना विशारतगंज के मोहल्ला गुलाबनगर के रहने वाले हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत बारादरी थाने की पुलिस टीम मंगलवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोहरा मोड़ के पास दो युवक नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।

ये भी पढ़ें

सरकारी राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 125 कुंटल अनाज किया गबन, 34 कार्डधारकों ने खोली राशन विक्रेता की पोल, एफआईआर दर्ज

पूछताछ में सामने आया पूरा नेटवर्क

पुलिस पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी अंडरब्रिज के नीचे एक तस्कर से खरीदकर लाया था और इसे आदिल को सौंपने जा रहा था। इस काम के बदले उसे 10 हजार रुपये की कमीशन मिलती। आदिल ने खुलासा किया कि वह टेम्पो के जरिए पहले भी स्मैक बेच चुका है और बरेली के बस अड्डा, रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों में इसका फुटकर व्यापार करता है।

व्हाट्सएप कॉल से होता था सौदा

तस्करी का पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप कॉल के जरिए चलता था ताकि किसी को शक न हो। स्मैक की सप्लाई फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर से होती थी। पुलिस अब व्हाट्सएप नंबर की जांच में जुटी है और कॉल डिटेल खंगाल रही है। बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदिल के खिलाफ पहले भी चोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों में केस दर्ज रह चुके हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडे, उपनिरीक्षक सनी चौधरी, मोहित भारद्वाज, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, साबिर अली और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस गैंग से जुड़े और नाम भी सामने आ सकते हैं।

Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर