
बरेली। भारतीय जनता पार्टी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी अपने भाई के दोस्त अजितेश से प्रेम विवाह करने के बाद लगातार चर्चा में हैं। महीने भर से भी ज्यादा चले हाई वोल्टेज ड्रामे से निजात पाने के लिए साक्षी अजितेश दिल्ली में छिप कर रहे हैं लेकिन यहां भी मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर साक्षी अजितेश को लगातार धमकियां मिल रही हैं, साक्षी इस बाबत यूपी के मुख्यमंत्री से आजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कर चुकी हैं लेकिन अब एक बार फिऱ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मुकेश नाम की एक आईडी से साक्षी को धमकी दी गई है कि उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके लिए एक लाख रुपये जुटा रहा है जिससे रिवाल्वर खरीदेगा और उसे मार देगा।
साक्षी को सोशल मीडिया के जरिए गालियां दी जा रही हैं और लगातार गंदे कमेंट किए जा रहे हैं। इस आईडी पर अजितेश के एक दोस्त सैफ आजमी का फोटो लगा है। जानकारी होने पर सैफ ने मुंबई के नयानगर थाने में मुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अजितेश ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। अजितेश का आरोप है कि वह बरेली पुलिस से कई बार शिकायतें कर चुका हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करती आ रही है।
Published on:
06 Oct 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
