28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिड़की तोड़कर डाकघर से साढ़े तीन लाख कैश चोरी, पोस्टमास्टर हिरासत में

बरेली। भमोरा थाने की बल्लिया चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित डाकघर को चोरों ने निशाना बनाया। खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने कैश बॉक्स में रखे 3.4 लाख पर हाथ साफ कर दिया। सुबह पोस्ट मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शक के आधार पर पोस्टमास्टर को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।

less than 1 minute read
Google source verification
dakghar.jpg

बल्लिया डाकघर का मामला, मेन गेट छोड़कर अंदर के ताले टूटे मिले

बल्लिया डाकघर पर तैनात पोस्टमास्टर राधेश्याम के मुताबिक कैश गिनने के बाद तीन लाख 48 हजार 228 रुपये बॉक्स में रखकर ऑफिस में ताला लगाकर वह घर चले गए। सुबह आठ बजे जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे। उन्होंने देखा मेन गेट का ताला छोड़कर अंदर के सभी ताले टूटे हुए है। सामान बिखरा पड़ा था और बॉक्स में रखा कैश गायब था। खिड़की टूटी हुई थी। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में जांच पड़ताल की।

डाकघर में तैनात कर्मचारियों के आने जाने की पुलिस ने ली जानकारी

यहां तैनात कर्मचारियों से उनके आने जाने का समय और कैश की जानकारी ली। इसके बाद शक के आधार पर पोस्ट मास्टर को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक भमोरा परमेश्वरी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग