21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाखिला कराकर लौट रहे तीन जिगरी दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, हेलमेट होता तो बच सकती थी जान

सहसवान क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। उघैती से लौटते वक्त उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने सुल्तानपुर गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक सहित दूर तक घिसटते चले गए। सभी की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

2 min read
Google source verification

फोटो सोर्स: पत्रिका

बदायूं। सहसवान क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। उघैती से लौटते वक्त उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने सुल्तानपुर गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक सहित दूर तक घिसटते चले गए। सभी की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

सूचना मिलते ही सहसवान थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव सुखर्रा निवासी 19 वर्षीय उमेश पुत्र रामलाल, 17 वर्षीय नीरज पुत्र चंद्रपाल व 22 वर्षीय लोकेश पुत्र ओमकार के रूप में हुई है। ये तीनों जिगरी दोस्त थे और अक्सर एक साथ घूमने जाया करते थे। लोकेश एक निजी स्कूल संचालित करता था और गांव के बच्चे उसे 'गुरुजी' कहकर बुलाते थे।

किसी ने नहीं पहना थ हेलमेट

नीरज और उमेश हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गए थे। बुधवार को दोनों ने लोकेश के साथ मिलकर बिसौली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पुनः दाखिला कराया था। दाखिले के बाद तीनों किसी कार्यवश उघैती गए थे, लौटते वक्त यह भीषण हादसा हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती।

हादसे से गांव में पसरा मातम

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। तीनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हो गए और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। गांव में हर कोई यही कहता नजर आया हेलमेट पहना होता तो आज ये हमारे बीच होते।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग