28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस मुठभेड़ में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, एक के लगी गोली, भारी मात्रा में चोरी की बाइकें बरामद

कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, नौ चोरी की मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी बरामद हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, नौ चोरी की मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी, कई वाहन स्पेयर पार्ट्स, मोबाइल फोन और चेसिस-इंजन नंबर बदलने की डाई बरामद की है।

कोतवाली क्षेत्र के इस्लामियां मैदान में हुई मुठभेड़

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात इंस्पेक्टर क्राइम लव सिरोही को मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड के खंडहरनुमा भवन में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो बारादरी के रबड़ी टोला निवासी तस्लीम उर्फ मुन्ना पुत्र अहमद खान के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से उसके दो अन्य साथी इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी इमरान पुत्र लियाकत अली और परतापुर चौधरी निवासी तौकीब पुत्र सद्दीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों से ये सामान बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, 9 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा स्कूटी, अलग-अलग वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, एक खुला हुआ इंजन और नए चेचिस/इंजन नंबर डालने की डाई और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग