19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता का उल्लंघन रोकेगा उड़न दस्ता

आचार संहिता का उल्लंघन रोकने और निकाय चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए बनाया गया उड़न दस्ता। तहसीलदार होंगे दस्ते के कार्यकारी मजिस्ट्रेट।

2 min read
Google source verification
Nikay Chunav 2017

Nikay Chunav 2017

बरेली। विभिन्न जगहों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आने के बाद प्रशासन ने इस पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने के उद्देश्य से धनराशि वितरण को रोकने और जनपद में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए तहसीलवार उड़न दस्तों का गठन किया है। ताकि निकाय चुनाव बिना किसी गड़बड़ी के कराए जा सकें।

Must Read- खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन, न पार्टियों को सुध, न प्रशासन को

read it- बीएड फर्जीवाड़ा - इस शहर के 88 फर्जी शिक्षकों को घर भेजने की तैयारी शुरू

तहसीलदारों को बनाया मजिस्ट्रेट
तहसील सदर के लिए तहसीलदार सदर को उड़न दस्ते का कार्यकारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह से सभी तहसीलों में तहसीलदारों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नामित मजिस्ट्रेट अपने तहसील क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले समस्त नगरीय निकायों में सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखेंगे। प्रत्येक उड़न दस्तें में पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस कर्मी होंगे।

चेकिंग की बनेगी सीडी
चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की सीडी तैयार कराकर उसकी एक प्रति संबंधित व्यक्ति को तथा दूसरी प्रति जिला स्तरीय कमेटी को उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त उड़न दस्ते प्रतीक आवंटन की दिनांक से ही वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करेंगे, साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु संचरण किये जा रहे नकदी धन के जब्ती के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन की गई कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य एडीएम प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिला स्तरीय कमेटी द्वारा परीक्षण करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला स्तर पर व्यय सीमा संबंधी शिकायतें निर्वाचन कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त की जायेगी तथा उन पर एडीएम सिटी द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

इन नम्बर पर कर सकते हैं फोन

तहसीलदार सदर - मोबाइल नम्बर 9454418005

तहसीलदार फरीदपुर मोबाइल नं0 9454418009

तहसीलदार मीरगंज मोबाइल नं0 9454418010

तहसीलदार बहेडी मोबाइल नं0 9454418006

तहसीलदार नवाबगंज मोबाइल नं0 9454418008

तहसीलदार आंवला 9454418007


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग