
Nikay Chunav 2017
बरेली। विभिन्न जगहों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आने के बाद प्रशासन ने इस पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने के उद्देश्य से धनराशि वितरण को रोकने और जनपद में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए तहसीलवार उड़न दस्तों का गठन किया है। ताकि निकाय चुनाव बिना किसी गड़बड़ी के कराए जा सकें।
तहसीलदारों को बनाया मजिस्ट्रेट
तहसील सदर के लिए तहसीलदार सदर को उड़न दस्ते का कार्यकारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह से सभी तहसीलों में तहसीलदारों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नामित मजिस्ट्रेट अपने तहसील क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले समस्त नगरीय निकायों में सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखेंगे। प्रत्येक उड़न दस्तें में पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस कर्मी होंगे।
चेकिंग की बनेगी सीडी
चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की सीडी तैयार कराकर उसकी एक प्रति संबंधित व्यक्ति को तथा दूसरी प्रति जिला स्तरीय कमेटी को उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त उड़न दस्ते प्रतीक आवंटन की दिनांक से ही वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करेंगे, साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु संचरण किये जा रहे नकदी धन के जब्ती के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन की गई कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य एडीएम प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिला स्तरीय कमेटी द्वारा परीक्षण करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला स्तर पर व्यय सीमा संबंधी शिकायतें निर्वाचन कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त की जायेगी तथा उन पर एडीएम सिटी द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
इन नम्बर पर कर सकते हैं फोन
तहसीलदार सदर - मोबाइल नम्बर 9454418005
तहसीलदार फरीदपुर मोबाइल नं0 9454418009
तहसीलदार मीरगंज मोबाइल नं0 9454418010
तहसीलदार बहेडी मोबाइल नं0 9454418006
तहसीलदार नवाबगंज मोबाइल नं0 9454418008
तहसीलदार आंवला 9454418007
Published on:
01 Nov 2017 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
