22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश गौतम दूसरी बार बने महापौर परिषद अध्यक्ष, यूपी के निकायों में रफ्तार से दौड़ेगा विकास

मेयर डा. उमेश गौतम को दूसरी बार महापौर परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। महापौर परिषद के अधिवेशन में प्रदेश के सभी नगर निगम के मेयर शामिल हुये थे। अध्यक्ष बनने के बाद डा. उमेश गौतम को भाजपा नेताओं और पार्षदों को बधाई दी।

2 min read
Google source verification

बरेली। मेयर डा. उमेश गौतम को दूसरी बार महापौर परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। महापौर परिषद के अधिवेशन में प्रदेश के सभी नगर निगम के मेयर शामिल हुये थे। अध्यक्ष बनने के बाद डा. उमेश गौतम को भाजपा नेताओं और पार्षदों को बधाई दी। बुधवार को नगर निगम में मेयर डा. उमेश गौतम का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

परिषद में महापौर के अधिकार बढ़ाये जाने की चर्चा
उपभापति सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि लखनऊ में महापौर परिषद का अधिवेशन हुआ था। दूसरी बा महापौर अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने महापौर के अधिकार बढ़ाए जाने पर चर्चा की। महापौरों की समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी। अध्यक्ष ने कहा था कि जब तक महापौर मजबूत नहीं होंगे, तब तक नगर निकाय मजबूत नहीं होंगे। नगर क्षेत्रों में स्वच्छता का स्वरूप दिखना चाहिए। बुधवार को मेयर जब नगर निगम आए तो उनका पार्षद सलीम पटवारी, अजय सिंह, विनोद जोशी, अब्दुल कयूम मुन्ना, शमीम अहमद, आरिफ कुरैशी, शालिनी जौहरी ने स्वागत किया

निगम में होने वाले विकास के कामों को लेकर जल्द होगी बैठक: अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष चुने गए बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम अब तमाम परियोजनाओं के साथ नगर निगम में होने वाले विकास के कामों, केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक एक सिस्टम के तहत बनाने में जुट गए हैं। मेयर ने बताया कि परियोजना, नगर निगम में होने वाले विकास कार्यों पर अब मंथन किया जाएगा। बेहतर प्लानिंग के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। सूबे के सभी नगर निगम के मेयर से फोन के जरिए बातचीत हो रही है। तमाम मेयर को बुलाकर बैठक की जाएगी। शहर को किस तरह स्मार्ट बनाना है। इस पर मंथन किया जाएगा। दूसरे शहरों से भी सुझाव लिए जाएंगे। सभी मेयर से बैठक के संबंध में बातचीत की जा रही है।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत,संजय गोयल,प्रखर अग्रवाल,यश डांग अमित मिश्रा भगवान स्वरूप ,अक्षय चौरसिया, कन्ही लाल,अनिल मिश्र,राजेश सक्सेना,राजू मिश्रा,वसीम,अरेंद्र प्रताप सिंह,अवनीश मिश्रा,इरशाद भाई,सुरेंद्र अग्रवाल,अरविंद मिश्रा,कामिल हुसैन,गौरव चौहान,भारतेंदु सिंह,बिरजू राजपूत, आरपी शर्मा, सर्वेश रस्तोगी , उबेद उबेद उर रहमान शमशी,सुधीर अग्रवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग