
बरेली। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में मेयर डॉक्टर उमेश गौतम बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अफसरों ने वसूली के लिए दो कोचिंग सेंटर और दो स्कूलों के बेसमेंट सील कर दिए। जनता की समस्याओं की परवाह किए बगैर लोगों को परेशान किया जा रहा है। नियम कानून का खौफ दिखाकर नोटिस भेजे जा रहे हैं। उनसे वसूली की जा रही है।
आर्किटेक्ट सुशील शौरी की बिल्डिंग सील करने का मामला भी गूंजा
मेयर डॉक्टर उमेश गौतम बुधवार को पूरे एक्शन में नजर आए। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और अफसर मनमानी पर उतारू है। नियम कानून की परवाह किए बगैर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों एक बिल्डिंग को सील कर दिया। नोटिस आर्किटेक्ट सुशील शौरी के नाम जारी कर दिया। जबकि सुशील शौरी बिल्डिंग के न मालिक हैं और न ही उन्होंने बिल्डिंग किराए पर ली है। उनका बिल्डिंग से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद बिल्डिंग को सील किया गया। जिस पर बरेली विकास प्राधिकरण के अफसर कोई जवाब नहीं दे पाए।
शताब्दी समारोह के रूप में मनेगी काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ
डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन में जनप्रतिनिधियों के समक्ष काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की। इसके अलावा खराब सड़कों की समीक्षा की गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है। उन 699 गांव की सूची जनप्रतिनिधियों को पुनः उपलब्ध कराने और शीघ्र ही सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए।
देवहा नदी की धार बदलने से हो रहा कटान
विधायक द्वारा जानकारी दी गई की देवहा नदी की धार बदलने से कटान बढ़ता जा रहा है। जिस पर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण कर शासन को प्रस्ताव भेजे। उसकी एक कॉपी विधायक नवाबगंज को भी उपलब्ध कराएं। मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि ढकिया रेगुलेटर पर मरम्मत कर दी गई है। लेकिन इसका नवनिर्माण का भी एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि चार साल में कितनी बार रिपेयर हुआ है और कितना पैसा खर्च हुआ है। इसका विवरण अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग उपलब्ध कराए। विधायक ने तालाबों पर से अवैध कब्जे हटवाने के लिए कहा। जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डॉक्टर डीसी वर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा, विधायक फरीदपुर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल, विधायक नवाबगंज डॉक्टर एमपी आर्य, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत जिले भर के अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
08 Aug 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
