9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी भाजपा विधायक को महामंडलेश्वर की उपाधि, महाकुंभ में होगा पट्टाभिषेक

महाकुंभ 2025 के दौरान निर्मल अखाड़े में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। पीलीभीत के बरखेड़ा से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद को महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। महाकुंभ 2025 के दौरान निर्मल अखाड़े में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। पीलीभीत के बरखेड़ा से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद को महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाएगी। 26 जनवरी को हरिद्वार में निर्मल अखाड़े की छावनी में होने वाले इस आयोजन में दो संतों का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया जाएगा।

स्वामी प्रवक्तानंद का आध्यात्मिक और सामाजिक सफर

अक्रिय धाम खमरिया, पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उनका आध्यात्मिक सफर 2003 में शुरू हुआ, जब उनके गुरु स्वामी अलखानंद ने उन्हें दीक्षा दी। इसके बाद से ही वे समाज सेवा और धार्मिक कार्यों में सक्रिय हैं।

गुजरात के स्वामी गीता हरि भी बनेंगे महामंडलेश्वर

निर्मल अखाड़े के कोठारी संत जसविंदर सिंह ने बताया कि गुजरात के स्वामी गीता हरि को भी महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाएगी। वे गांधीनगर, गुजरात में त्रिलोकनाथ वात्सल्य वाटिका नाम से एक आश्रम का संचालन कर रहे हैं। स्वामी गीता हरि बचपन से ही संत परंपरा से जुड़े हुए हैं और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

26 जनवरी को भव्य आयोजन

महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह 26 जनवरी को निर्मल अखाड़े की छावनी में होगा, जिसमें देशभर के संत-महात्मा और श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके अलावा, समर्पित शनिवार को एक महान संत सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में संत समाज के कई बड़े नेता और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग