
तम्बू में परीक्षा
बरेली।यूपी बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इस परीक्षा में प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई। रसूख के दम पर सपा नेता के भाई के स्कूल को परीक्षा केंद्र बना दिया। जिसमें न तो परीक्षा के लिए कुर्सी-मेज का इंतजाम था और न ही छत छात्रों को टैंट में जमीन पर बैठ कर परीक्षा देनी पड़ी, लेकिन जिम्मेदार अफसरों को इसका पता नहीं चला। जबकि परीक्षा के पहले डीआईओएस की तरफ से बड़े बड़े दावे किए गए थे। सभी केंद्रों की जांच कराई गई थी। इसके बावजूद ऐसे स्कूल को परीक्षा केंद्र बना दिया गया, जहां छात्रों के बैठने का इंतजाम नहीं था। जब इस सेंटर की तस्वीर वायरल हुई तो डीआईओएस ने केंद्र को नोटिस जारी किया है ।
पूर्व मंत्री के भाई का है स्कूल
बहेड़ी तहसील के अरसिया बोझ में सपा के प्रदेश प्रवक्ता अताउर्रहमान के भाई बफाउर्रहमान का शफीक अहमद इंटर कॉलेज है। जिसे इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर तंबू कनात लगाकर छात्रों को टाट-पट्टी पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। यहां पर दिखावे के लिए एक कैमरा लगवाया गया था। नकल रोकने के कोई इंतजाम नहीं थे। हैरानी करने वाली बात यह है कि प्रशासन को शाम तक इसकी भनक तक नहीं लगी। इस केंद्र पर न तो कोई सचल दल पहुंचा और न ही कोई अफसर।
शाम को हुआ फोटो वायरल
शाम को जब इस केंद्र का फोटो वायरल हुआ तो प्रशासन के दावों की पोल खुल गई। सवाल यह उठा कि अफसरों ने किन मानकों को देखकर ऐसे स्कूल को परीक्षा केंद्र बना दिया जबकि परीक्षा के पहले तमाम बैठकों का दौर भी चला था और स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया था। सबसे बड़ा सवाल है कि अफसरों के कई बार के निरीक्षण और भौतिक सत्यापन के बाद ये स्कूल कैसे परीक्षा केंद्र बन गया।
स्कूल को दिया नोटिस
स्कूल की फ़ोटो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शफीक अहमद इंटर कॉलेज के केंद्र व्यस्थापक- प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीआईओएस का कहना है कि जवाब न मिलने पर केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की जाएगी।
Published on:
07 Feb 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
