
bhartiya janata party
बरेली। निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आईएस तोमर को हरा कर भाजपा के उमेश गौतम मेयर की कुर्सी पर बैठेंगे। उमेश गौतम की जीत से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
भाजपा के उमेश गौतम 12757 वोट से जीते
बीजेपी उमेश गौतम 139006
सपा डॉ आईएस तोमर 126249
बसपा मोहम्मद यूसुफ 19017
कांग्रेस अजय शुक्ला 21295
सपा ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
बरेली कॉलेज में चल रही मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव और तमाम नेता यहां पहुंचे। सपा प्रत्याशी डॉक्टर आईएएस तोमर ने आरोप लगाते हुए कहा कि 16 राउंड में 94498 वोट थे 18वें राउन्ड में यह 91000 कैसे हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने गड़बड़ी कराई है। उन्होंने तमाम कागज भी देखे।
पार्षद रिजल्ट
वार्ड 13 शांति विहार से अजय सिंह चौहान बीजेपी
वार्ड 47 किला छावनी से नत्थू लाल बीजेपी
वार्ड 46 गांधी पुरम से पूनम गंगवार bjp
वार्ड 34 फरीदापुर चौधरी से उवैश खान निर्दलीय
वार्ड 2 जत्वपुर से बृजपाल निर्दलीय
वार्ड 71 से नरगिस बेगम निर्दलीय
14 ब्रम्हपुरा से वीरेंद्र पटेल बीजेपी
4 शुगर फैक्ट्री से रेनू सपा
48 से सुधा शर्मा निर्दलीय
28 मथुरापुर से धर्मवीर साहू बीजेपी
वार्ड 15 हजियापुर से रईस मिया अब्बासी सपा
5 नेकपुर से चित्र मिश्र बीजेपी
49 शास्त्री बगैर विनोद राजपूत बीजेपी
61 क़ानूनगोयंन से कपिलकान्त बीजेपी
28 परतापुर चौधरी से अकील गुड्डू सपा
26 से सुगरा बेगम सपा
50 जनकपुरी से aarendra अरोरा बीजेपी
73 से खातून सपा
36 जौहरपुर से सुदामा देवी बीजेपी
वार्ड 33 से परवीन बेगम निर्दलीय
वार्ड 13 से अजय चौहान बीजेपी
वार्ड 59 से अफरोज एसपी
वार्ड 25 से मुनेंद्र सिंह यादव बीजेपी
वार्ड 01 से प्रेमचन्द्र निर्दलीय
वार्ड 46 से पूनम गंगवार बीजेपी
वार्ड 47 से नत्थूलाल बीजेपी
वार्ड 34 से उवैस निर्दलीय
वार्ड 02 से ब्रजपाल निर्दलीय
वार्ड 71 से नर्गिस बेगम निर्दलीय
वार्ड 14 से वीरेंद्र पटेल भाजपा
वार्ड 04 से रेणु सपा
वार्ड 48 से सुधा निर्दलीय
वार्ड 28 से धर्मवीर साहू
वार्ड 35 से राजेश अग्रवाल
28 वा और आखिरी राउंड
वार्ड 13 शांति विहार से अजय सिंह चौहान बीजेपी
वार्ड 47 किला छावनी से नत्थू लाल बीजेपी
वार्ड 34 फरीदापुर चौधरी से उवैश खान निर्दलीय
वार्ड 2 जत्वपुर से बृजपाल निर्दलीय
वार्ड 71 से नरगिस बेगम निर्दलीय
वार्ड 14 ब्रम्हपुरा से वीरेंद्र पटेल बीजेपी
वार्ड 4 शुगर फैक्ट्री से रेनू सपा
वार्ड 48 से सु28 वा और आखिरी राउंड
Updated on:
01 Dec 2017 04:03 pm
Published on:
01 Dec 2017 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
