
UP Rain: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में 13 से 16 मार्च और पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च के बीच छिटपुट बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा के लिए भी मौसम अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। झांसी में तापमान बढ़ रहा है, जिससे वहां गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। हालांकि, गुरुवार से कई जिलों में मौसम में बदलाव आएगा, जब तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
यूपी के पश्चिमी हिस्सों में 13 से 16 मार्च तक और पूर्वी इलाकों में 15 और 16 मार्च को तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और औरैया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। इसी तरह बिजनौर, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
Updated on:
15 Mar 2025 05:13 pm
Published on:
13 Mar 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
