
बरेली। लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश में ग्राम स्वरोजगार अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वरोजगार अभियान चलाया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस कार्यक्रम को लेकर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव की वीसी के बाद अफसर इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।
ये होंगे कार्यक्रम
ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल स्वच्छ भारत मिशन, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, दो मई को किसान कल्याण दिवस व पांच मई को आजीविका दिवस के रुप में आयोजित होगा। इन दिवसों पर इनसे सम्बन्धित विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
योजनाओं का मिलेगा लाभ
अभियान के दौरान पिछड़े गांवों को भारत सरकार की विभिन्न सात कार्यक्रमों जैसे उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना व मिशन इन्द्रधनुष के कार्यक्रमों से संतृप्त किया जायेगा। बरेली में 31 पिछड़े गांव शासन द्वारा चयनित कर सूची भेजी गई है।
दलितों पर फोकस
इसके अतिरिक्त प्रत्येक ब्लॉक के सर्वाधिक अनुसूचित आबादी वाले एक-एक गांव एवं नगर निगम सहित समस्त स्थानीय निकायों में सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला एक-एक वार्ड का चयन कर वहां राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न 16 विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर गांव को संतृप्त किया जायेगा और इन समस्त कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी।
ये रहे मौजूद
वीडियो कांफ्रेस में जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओ सत्येन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ विनीत कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
11 Apr 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
