
बीच बचाव कराने पहुंचे बेटे और साले पर बरसाई लाठियां
बरेली। सुभाषनगर के अंगूरी टांडा निवासी तस्लीम ने बताया कि उनका खेत कैंट के चौबारी में है। उन्होंने अपने 15 बीघा खेत में तरबूज लगा रखे थे। 19 मई की शाम पांच बजे भमोरा निवासी संजीव, नेम सिंह, रतनपाल और सुरजीत ने अपने करीब 50-60 पशु उनके खेत में छोड़ दिए। पशुओं ने खेत में लगी उनकी फसल तहस-नहस कर दी। यह देख तस्लीम ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इस बीच उनका बेटा सैफ और उनके साले मोहम्मद नाजिम बीच-बचाव कराने पहुंचे तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। साले के सिर और बेटे के बाएं पैर में चोट आई।
जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए आरोपी
तस्लीम ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कैंट पुलिस ने उनकी तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Published on:
20 May 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
