
बरेली : बरेली में एक जीजा को अपनी साली से प्यार हो जाता है और वह उसे घर से भगा ले जाता है। युवक के खुद की तीन बेटियां हैं। युवक की शादी 10 साल पहले हुई थी। उस समय उस साली की उम्र मात्र पांच साल थी। अब साली की उम्र 15 साल है। लेकिन इस बेमेल जोड़ी को हम प्यार का नाम कैसे दे सकते हैं? इसे तो हैवानगी ही बोला जाएगा।
पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती की 10 साल पहले रामपुर जिले के एक गांव में एक युवक से हुई थी। महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। लेकिन, धीरे-धीरे पति का आकर्षण अपनी पत्नी की तरफ कम होने लगा। क्योंकि यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था। जीजा तो अपनी साली से इश्क लड़ाने में व्यस्त था। दोनों छुपछुपकर एक दूसरे से मिलते। मस्त बातें करते। लेकिन अब दोनों का मन साथ रहने के लिए करने लगा तो साली ने जीजा से कहा कि आप चुपके से आना हम दोनों भाग चलेंगे। बस फिर क्या था एक दिन जीजा चुपके से साली के घर पहुंचा और दोनों रफूचक्कर हो गए। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
बेटी के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 10 साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी. 24 मई को मेरा दामाद घर आया. वह सबके साथ अच्छे से बात कर रहा था. इसलिए किसी को कुछ शक नहीं हुआ. रात को खाना खा के बाद सभी लोग सो गए. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दामाद उसकी 15 साल की बेटी को ले गया. सुबह जब सभी लोग जागे तो घर में दामाद गायब मिला. बेटी भी नहीं थी. इसके बाद पूरा मामला समझ आ गया.’
उन्होंने कहा कि दामाद की शिकायत लेकर जब वह उसके घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने उल्टे उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी को उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी और उसकी बेटी की तलाश कर रही है. क्योंकि दोनों कहीं भाग गए हैं. जल्द ही दोनों को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
Updated on:
28 May 2025 01:03 pm
Published on:
28 May 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
