
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों का रिश्ता ठुकराना उनके परिवारों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। दोनों मामलों में युवतियों को बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं, और परिजनों को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
पीड़ित परिवारों ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पहला मामला फरीदापुर चौधरी मोहल्ला निवासी सोनी पत्नी बाबू खां से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता पीर बहोड़ा निवासी तसलीम से तय हो रहा था। लड़का देखने चार्वण मुड़िया से लोग भी आए थे। लेकिन जब सोनी ने लड़के की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नशे का आदी है और अपने परिवार के साथ सही बर्ताव नहीं करता। इस वजह से उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि तभी से तसलीम का भाई कासिम बेग युवती को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डाल रहा है। जब परिवार ने विरोध किया तो कासिम के माता-पिता ने उल्टा धमकी दी कि हमारा बेटा चाहे तो लड़की को उठा ले जाएगा, कोई कुछ नहीं कर सकता। 13 जून को थाने में शिकायत देने के बाद पीड़िता को चौकी बैरियर दो पर बुलाया गया, जहां कासिम की बहनों और मां ने गाली-गलौज करते हुए जबरन एक समझौते पर दस्तखत करवा लिए। पीड़िता का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और लगातार धमकियां मिल रही हैं।
दूसरा मामला पीरबहोड़ा के महशाद की बहन का रिश्ता बारादरी के मोहल्ला कांकाटोला निवासी इरफान से तय हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी और तलाक हो चुका है। जब यह बात सामने आई तो पीड़ित ने बहन का रिश्ता तोड़ दिया और मंगनी में दिए गए 50 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी और अन्य सामान वापस मांगा। आरोप है कि इरफान और उसके परिवार के लोगों ने पैसा और सामान लौटाने से मना कर दिया,और गाली-गलौज और धमकियां देनी शुरू कर दीं। इरफान के भाई इमरान, सुबहान, बहनें फरहा, महनाज और मोहल्ले का ही बदमाश शोहराव खान लगातार धमकियां दे रहे हैं। 12 जून की रात करीब 11:30 बजे शोहराव खान पीड़ित के घर पहुंचा और कहा, मैं चार मर्डर कर चुका हूं, पांचवां तेरा करूंगा।
संबंधित विषय:
Published on:
19 Jun 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
