30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर से इश्क में कातिल बनी पत्नी : यूट्यूब पर सीखा ‘मर्डर प्लान’, बरेली की फरजाना ने पति को उतारा मौत के घाट

बरेली की रहने वाली फरजाना खान ने अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की निर्मम हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की डिजिटल हिस्ट्री ने पूरा राज खोल दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली/दिल्ली। बरेली की रहने वाली फरजाना खान ने अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की निर्मम हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की डिजिटल हिस्ट्री ने पूरा राज खोल दिया।

हत्या का यह सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना क्षेत्र का है। दिल्ली पुलिस ने फरजाना को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

यूट्यूब से सीखी हत्या की तरकीब, फिर पति को मारा चाकू

पुलिस जांच में सामने आया है कि फरजाना ने गूगल और यूट्यूब पर "कैसे करें मर्डर" जैसे वीडियो और जानकारी खोजी थी। उसने शाहिद को पहले नशीली दवा खिलाई और फिर पेट में तीन बार चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों को बताया कि शाहिद ने कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या की है। रविवार शाम करीब 4:15 बजे संजय गांधी अस्पताल से पुलिस को युवक की मौत की सूचना मिली थी। मृतक शाहिद को उसका भाई जफर हुसैन अस्पताल लेकर गया था। डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख मामला संदिग्ध बताया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल ने खोला राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि शाहिद की मौत चाकू के वार से हुई है, आत्महत्या की थ्योरी गलत पाई गई। इसके बाद जब पुलिस शाहिद के आरजेडएच ब्लॉक स्थित घर पहुंची तो फरजाना घर की सफाई करती मिली।पूछताछ में जब मोबाइल फोन की जांच की गई, तो उसमें यूट्यूब पर मर्डर से जुड़े वीडियो और गूगल सर्च हिस्ट्री मिली, जिससे साफ हुआ कि हत्या की पूरी साजिश पहले से रची गई थी।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह? पुलिस कर रही जांच

फरजाना का अपने चचेरे देवर से प्रेम प्रसंग था, जो कि बरेली में ही रहता है। फरजाना की शादी 2022 में शाहिद से हुई थी, शादी के बाद वह दिल्ली आ गई थी। लेकिन उसका पति से व्यवहार अच्छा नहीं था। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि हत्या की इस साजिश में उसका चचेरा देवर भी शामिल था या नहीं। कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट की बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा– हत्या की पुष्टि, आगे की जांच जारी

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या का मामला है। मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच, फरजाना के बयानों और कॉल रिकॉर्ड की मदद से आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल फरजाना को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका भी स्पष्ट हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग