
ब्लीडिंग न रूकने पर किया हायर सेंटर रेफर
रूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर है। उनकी पत्नी शिवाली श्रीवास्तव (31) गर्भवती थी। उनको गंगाशील हॉस्पिटल से 21 सितंबर को मेडिसिटी में भर्ती किया था। यहां बेटे को जन्म देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। ब्लीडिंग होना शुरू हो गई। हालत गंभीर होते देख पीलीभीत हाइवे के पास मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मंगलवार को महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मायके वालों ने बेटी के पति पर लगाए आरोप
डॉक्टर रूपेंद्र पर इलाज में लापरवाही समेत कई आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मायके वालों को थाने भेज दिया। यहां उन्होंने तहरीर देने की बात कही। इस माले में अस्पताल के डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि खून काफी पतला हो गया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Published on:
26 Sept 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
