बरेली

पेठा फैक्ट्री में कारीगर की मौत: बरेली के इस भाजपा नेता के भाई पर एफआईआर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

किला क्षेत्र के गढ़ी इलाके में स्थित एक पेठा फैक्ट्री में रविवार को खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। यह फैक्ट्री भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की बताई जा रही है, जिसकी शुरुआत महज दो दिन पहले ही हुई थी।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025

बरेली। किला क्षेत्र के गढ़ी इलाके में स्थित एक पेठा फैक्ट्री में रविवार को खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। यह फैक्ट्री भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की बताई जा रही है, जिसकी शुरुआत महज दो दिन पहले ही हुई थी।

सूचना मिलते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की मां हेमवती ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान सुनील फैक्ट्री से भाग रहा था, इसी दौरान फिसलकर वह उबलती चाशनी में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। मृतक की मां की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने भाजपा नेता के भाई रामप्रकाश गुप्ता के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कैसे हुआ हादसा

गढ़ी मुरावपुरा निवासी सुनील शनिवार दोपहर करीब दो बजे झुलसी हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत बेहद नाजुक थी और भर्ती के तीन घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया। भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे इत्तफाक और सुनील की नशे की हालत का परिणाम बताया। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।

परिजनों का आक्रोश, रिपोर्ट दर्ज

अस्पताल पहुंची भीड़ ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने दावा किया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इंस्पेक्टर किला सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा मजदूर की लापरवाही से होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Also Read
View All
शत्रु संपत्ति की खुली लूट, फाइलों में दुश्मन, जमीन पर अस्पताल, अधिकारियों की कलम से खेल, ईंट-सीमेंट से कर डाला सौदा

यूपी के इस जिले में कड़ाके की ठंड ने स्कूलों पर लगाया ब्रेक, DM का सख्त आदेश, 10 जनवरी तक छुट्टी, प्री-बोर्ड भी टले

डिजिटल लर्निंग हब से बदलेगी पढ़ाई की तस्वीर, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में शुरू हुई डिस्टेंस एजुकेशन, बिना कॉलेज जाए बनेगी डिग्री

कयामत की रात : पेटिका में बंद बरेली बार के प्रत्याशियों की किस्मत, अध्यक्ष और सचिव को लेकर इनमें सीधी टक्कर

गैंगस्टर सुपारी किलर के गिरफ्तार होते ही अंडरग्राउंड हुए मास्टरमाइंड अनीस की पत्नी और बेटा

अगली खबर