
बरेली। जिला कारागार व केंद्रीय कारागार 2 बरेली में अब निरुद्ध बंदियों से मिलने के लिए नई ऑनलाइन पर्ची व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था से लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपनों से मुलाकात के लिए परिजन घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सूचना ई-मेल और मोबाइल पर दी जाएगी। इस सुविधा से परिजनों को खासी राहत मिलेगी।
जेल में बंद हैं दो हजार से ज्यादा कैदी बंदी
जिला कारागार में विभिन्न अपराधों में दो हजार से ज्यादा लोग निरुद्ध हैं। जेल में औसतन बंदियों से मुलाकात के लिए रोजाना 150 से 200 के बीच लोग आते हैं। इसके लिए सुबह आठ बजे से मुलाकाती पर्ची लगाने के बाद घंटों लाइन में लगना पड़ता है और आईडी प्रूफ आदि दिखाने होते हैं। अब जेल प्रशासन ने डिजिटल तरीके मुलाकात की जटिल प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है। ऑनलाइन पर्ची सिस्टम शुरू किया गया है। इसमें सभी बंदियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया गया है, ताकि कोई असुविधा न हो।
ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन :
जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए गूगल पर ई-मुलाकात लॉगइन करना होगा। इसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए बंदी का ब्योरा देना होगा। कोड भरें और सबमिट का बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल पर ओटीपी आएगा। उसे भरने के बाद ओके पर क्लिक करते हुए बुकिंग नंबर प्राप्त हो जाएगा। बुकिंग नंबर मोबाइल व ई-मेल पर आएगा। यदि मुलाकात स्वीकृत होते ही मोबाइल पर तारीख आ जाएगी। मुलाकात की तारीख पर भ्रमण पास एवं आधार कार्ड लेकर जाना होगा।फिलहाल जिला कारागार में अब मुलाकातियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published on:
31 Aug 2024 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
