
जसोल में 1.19 करोड़ से सुधरेगी जलापूर्ति
-नई पेयजल लाइने बिछाने का टेंडर स्वीकृत
शीघ्र ही राहत मिलेगी
बालोतरा.
अनियमित व कम प्रेशर की जलापूर्ति से परेशान कस्बे जसोल के उपभोक्ताओं को शीघ्र ही इससे राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार के स्वीकृत 1 करोड़ 19 लाख 32 हजार रुपए राशि पर कस्बे में नई बिछने वाली पेयजल लाइन पर यह संभव होगा। इसके लिए टेण्डर स्वीकृत होने पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा।
उपखंड बालोतरा के दूसरे बड़े कस्बे जसोल में चार दशक से अधिक समय पूर्व बिछाई पेयजल लाइन जगह-जगह से धंस गई है। इस पर जलदाय विभाग के जलापूर्ति करने पर सप्लाई के दिन भी पानी को तरसना पड़ता है। पेयजल लाइन के अंतिम छोर पर बसे परिवारों को छंटाग भर पानी ही मिलता है। इस पर ये मोल पानी खरीद कर प्यास बुझाते तो जरूरतें पूरी करते हैं। इस पर कई वर्षों से कस्बे में नई पेयजल लाइन बिछाने की जरूरत महसूस की जा रही थी।
नई बिछेगी लाइन, हजारों को मिलेगी सुविधा
प्रदेश सरकार ने पं. श्यामा प्रसाद रूबन मिशन योजना में ग्राम पंचायत जसोल का चयन कर पेयजल योजना के लिए 1 करोड़ 19 लाख 32 हजार रुपए स्वीकृत किए थे। विभागीय आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद जलदाय विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही इस कार्य को लेकर टेण्डर जारी किए हैं। इस पर करीब 10-12 दिनों में विभाग कार्य प्रारंभ करेगा। कस्बे में करीब 17-18 किलोमीटर दूरी में नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। तीन-चार माह में यह कार्य पूरा होगा। इस पर कस्बे के 5 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अच्छे प्रेशर से पानी उपलब्ध होगा। इस पर कई वर्षों से परेशान ग्रामीणों को अच्छी राहत मिलेगी।
दस दिन में शुरू होगा कार्य
जसोल में पेयजल लाइन बिछाने को लेकर टेण्डर जारी किए गए हैं। करीब दस दिन में कार्य शुरू होगा। तीन माह में इसके पूरा होने पर हजारोंं उपभोक्ताओं को अच्छे प्रेशर से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी।
- बी.एल. मीणा, अधिशासी अभियंता पेयजल विभाग
Updated on:
20 Aug 2018 09:55 pm
Published on:
19 Aug 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
