24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों के पानी को मोटरें लगा चुरा रहे अमीर

पहले से पेयजल संकट, रही-सही कसर सम्पन्न परिवार कर रहे पूरी, गरीब तबका परेशान

2 min read
Google source verification
गरीबों के पानी को मोटरें लगा चुरा रहे अमीर

गरीबों के पानी को मोटरें लगा चुरा रहे अमीर

-

बालोतरा. जसोल में पुरानी पेयजल लाइन चॉक होने के साथ अनियमित जलापूर्ति से गरीब तबका पहले से ही परेशान है, रही-सही कसर सम्पन्न परिवार नियमों को ताक में रख पानी की चोरी कर पूरी कर रहे हैं। जलापूर्ति के वक्त वे मोटर लगा देते हैं, जिससे गरीबों के घर तक पानी पहुंच ही नहीं रहा। नियमों को धत्ता बताने वाले इन साधन-सम्पन्न परिवारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से मोटरों से पानी की चोरी करने वालों की तादाद बढ़ रही है।

जसोल में अनियमित व कम प्रेशर की जलापूर्ति होने से पर्याप्त पानी लोगों को नहीं मिल रहा है। वहीं, जलापूर्ति के दौरान अमीर व साधन-सम्पन्न परिवार विद्युत मोटरें लगाकर घरों में पानी खींचते हंै। सम्पन्न परिवारों के विद्युत मोटरें लगा पानी खींचने से गरीब-कमजोर परिवारों को छटांग भर पानी में ही संतुष्ट होना पड़ता है। मोटर लगा पानी खींचने पर पेयजल को तरसने वाले गरीब लोग कई बार जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवा चुके हैं। विभागीय अधिकारी स्वयं विद्युत मोटरें लगाने से वाकिफ है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहे। एेसे में गरीब तबका पानी को तरस रहा है।

पानी का तरस रहा गरीब तबका- कस्बे में अनियमित व कम प्रेशर से जलापूर्ति होती है। वहीं, सम्पन्न परिवार विद्युत मोटरें लगा पानी खींचते हंै। महंगी मोटरों पर गरीबों के लिए इन्हें खरीदना संभव नहीं है। हर दिन पानी को तरसते हैं। - मोहनीदेवी
घर तक नहीं पहुंचं रहा पानी - पेयजल आपूर्ति होते ही सम्पन्न परिवार विद्युत मोटरें लगाकर पानी खींचते हैं। काफी घरों में एेसा होने से हमारे घर में नल तक पानी पहुंचता ही नहीं है। जलापूर्ति के वक्त निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कार्रवाई करें।- तीजो देवी

पानी का तरस रहा गरीब तबका- कस्बे में अनियमित व कम प्रेशर से जलापूर्ति होती है। वहीं, सम्पन्न परिवार विद्युत मोटरें लगा पानी खींचते हंै। महंगी मोटरों पर गरीबों के लिए इन्हें खरीदना संभव नहीं है। हर दिन पानी को तरसते हैं। - मोहनीदेवी


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग