
अधिकाधिक पौधे लगा करें संरक्षण
बालोतरा. स्थानीय मारवाड़ पब्लिक स्कूल में रविवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने पौधरोपण किया। चौधरी ने उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की बात कही। इस अवसर पर कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई, हितेश पटेल, भवानीसिंह टापरा, खेताराम प्रजापत, मालाराम बावरी आदि मौजूद थे।
खण्डप. गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में रविवार को पौधरोपण किया गया। यहां पर बीएलओ उत्तमसिंह भाटी, शंभूसिंह भायल, सूजाराम चौधरी, दिनेश दवे, अर्जुनसिंह सोलंकी ने पौधे लगा अधिकाधिक पौधरोपण का संदेश दिया। इस अवसर पर विशनाराम, गौतम कुमार सैन आदि मौजूद थे।
सिवाना. कस्बे के राआउमावि में रविवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। नोडल अधिकारी लक्ष्मीनारायण सोनी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। इनके बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। जहां हरियाली है, वहां अच्छी बारिश की आस कर सकते हैं। उपस्थित छात्र-छात्राओ को शपथ ग्रहण करवाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी परवरिश करने की अपील की। व्याख्याता पुखराज ओझा ने कहा कि पौधरोपण के लिए आमजन की सहभागिता अति आवश्यक है। वृक्षों की महत्ता को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में व्याख्याता गणपतसिंह खिंची, चेतन दवे, चन्द्रभान, शैतानसिंह, रूपाराम, रमजान खान, कैलाश सैन, तेजाराम, खंगाराराम, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम की प्रशंसा की। निप्र.
समदड़ी. करमावास गांव के चौंदरा माता गोशाला परिसर में रविवार को गोशाला समिति की ओर से राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। गोशाला परिसर में दो चरणों में 151 पौधे रोपित किए जाएंगे। पूर्व सरपंच किशनाराम चौधरी ने कहा कि पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इसकी उपयोगिता को समझकर इनकी परवरिश करें। राजस्थान पत्रिका हरयालो राजस्थान अभियान से सीख लेकर अभियान के भागीदार बनें। गोशाला समिति अध्यक्ष वालाराम चौधरी, पूर्व सरपंच जुगताराम, लच्छाराम, उम्मेदराम चौधरी, वालाराम, कानाराम सुथार, पदमाराम सेवाली, मंगलाराम मेघवाल, सुजाराम, मंगलाराम सोलंकी सहित समिति के अनेक सदस्यों ने पौधरोपण में सहयोग किया। निसं.

Published on:
14 Aug 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
