
रिफाइनरी
बालोतरा.
पचपदरा में रिफाइनरी क्षेत्र में पेयजल लाइन शिफ्टिंग करने को लेकर 9 करोड़ 72 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इससे 16 किलोमीटर दूरी में लाइन बदली जाएगी। क्षेत्र के करीब तीस गांवों के ग्रामीणों को सुविधा भी मिलेगी।
पचपदरा से होते हुए पेयजल लाइन रिफाइनरी क्षेत्र से गुजरती हुई जलदाय विभाग के हैड वक्र्स साजियाली व बागुण्डी को जाती है। इस लाइन को शिफ्ट करते हुए रिफाइनरी क्षेत्र से बाहर नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। दशकों पुरानी पेयजल लाइन 6 व 8 इंच की बिछी हुई है। अब इसके स्थान पर 21 किमी दूरी में 14 इंच की नई लाइन बिछाई जाएगी। करीब तीन माह में नई पेयजल लाइन बिछने से क्षेत्र के साजियाली पदमसिंह, पाटियाल, खाराबेरी, रूपजी राजा बेरी, बागुण्डी, आकड़ली धनसिंह, आकड़ली पदमसिंह, सुथारों की ढाणी, गुगड़ी, राजपूतों की ढाणी, सोढ़ो की ढाणी, क्यार चारणान, सहित तीस गांवों के ग्रामीणों को अच्छे प्रेशर से पानी मिलेगा।
इनका कहना है
लाइन शिफ्टिंग को लेकर शीघ्र टेण्डर जारी किए जाएंगे। चार माह के भीतर लाइन को शिफ्ट कर रिफाइनरी क्षेत्र के बाहरी भाग से नर्इ पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। - बी. एल. मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग बालोतरा
इधर,विधायक ने कहा कि रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम को बनाएं एेतिहासिक, लोगों को दें न्योता
- भाजपा की समदड़ी में बैठक आयोजित
समदड़ी ञ्च पत्रिका. भाजपा समदड़ी मण्डल की बैठक शुक्रवार को अम्बेडकर पार्क में हुई। बैठक को विधायक हमीरसिंह भायल ने संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट जाएं। आमजन से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिलेवासियों को रिफ ाइनरी की सौगात दे रहे हैं। बैठक में पदाधिकारियों को मोदी की सभा के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य इन्दाराम चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चम्पालाल जैन खण्डप, महामंत्री रामसिंह करनोत, उपाध्यक्ष खेमराज व्यास, पारस प्रजापत,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्वसिंह राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष गणपतराज मेहता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल परिहार, हनवन्तसिंह रामपुरा,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नेनाराम चौधरी, सुरेन्द्रसिंह चारण, रघुनाथराम चौधरी, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल, महामंत्री मूलाराम सांसी, ढ़ीढ़स सरपंच देवकिशन श्रीमाली, रातड़ी सरपंच डायाराम मेघवाल,किरणराज बोहरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। निसं.
Published on:
06 Jan 2018 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
