
समदड़ी के रामपुरा में शिविर में विधवा को भूमि का हक प्रदान करते अतिथि।
समदड़ी पत्रिका.
ग्राम पंचायत रामपुरा में गुरुवार को न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। इसमें 16 साल बाद एक विधवा और उनकी तीन बेटियों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया । सरपंच स्वरूप कंवर ने बताया कि रामपुरा निवासी वंशाराम की फोतगी के बाद नामांतरण में अन्य भाइयों के नाम तो भूमि में दर्ज हो गए, लेकिन मृत पुत्र गोपाराम के वरिशान का नाम छूट गया था । गुरुवार को शिविर में गोपाराम की पत्नी गीता, पुत्री नीतू,शारदा व सिकु ने उपखण्ड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की । उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर परिवाद तैयार कर शिविर प्रभारी को पेश किया। परिजनों के बयान एवं जांच के बाद मौके पर ही गीता व तीनों बेटियों के नाम दर्ज किए गए । 16 साल बाद जमीन का हक मिलने पर मां व बेटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । इस अवसर पर विधायक हमीरसिंह भायल ने प्रधानमंत्री आवास व पण्डित दीनदयाल योजना में वंचित परिवारों को योजना से जोड़ लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह खंगारोत ने योजनाओं की जानकारी दी । ग्राम विकास अधिकारी मुकेश भारद्वाज ने संचालन किया। निसं
जागरूक होकर योजनाओं का उठाएं लाभ
सिवाना. ग्राम पंचायत देवंदी मुख्यालय पर गुरुवार को न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। विधायक हमीरसिंह भायल ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों को तत्परता से आमजन की समस्याओं का समाधान करने व योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विधायक हमीरसिंह भायल ने ग्रामीणों से शिविर में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चार साल में सरकार ने सिवाना क्षेत्र में किसानों को 248 करोड़ रुपए का अनुदान दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल, उपखण्ड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा,सरपंच रेखादेवी प्रजापत मौजूद थे।
Published on:
05 May 2018 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
