
मृतक नारायण सिंह व तख्तसिंह
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार जने घायल हो गए, जिनमें से तीन जनों की बाद में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के हेमासर गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में लखासर निवासी नारायण सिंह पुत्र मांगुसिंह, तख्तसिंह पुत्र मेहताब सिंह राजपूत एवं कोलायत के गड़ियाला निवासी मोतीराम नाई व उसका बेटा डूंगरराम गंभीर घायल हो गए। घायलों को श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय ले गए, जहां नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोतीराम, तख्तसिंह व डूंगरराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया।
तख्तसिंह को जयपुर रेफर कर दिया। परिजन देर रात उसे एम्बुलेंस में लेकर जयपुर के लिए रवाना हुए। श्रीडूंगरगढ़ के पास उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। परिजन श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घायल डूंगरराम का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक नारायण सिंह के परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। घटना सोमवार रात की है
Published on:
19 Apr 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
