18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 जोड़े बने जीवन के हमसफर : ब्रह्म क्षत्रिय समाज का तीसरा सामूहिक विवाह

https://www.patrika.com/barmer-news/

less than 1 minute read
Google source verification
31couples made partner:Third mass marriages of Brahma shatriya society

31couples made partner:Third mass marriages of Brahma shatriya society

31 जोड़े बने जीवन के हमसफर : ब्रह्म क्षत्रिय समाज का तीसरा सामूहिक विवाह
बाड़मेर . श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान बाड़मेर की ओर से ब्रह्म क्षत्रिय समाज के तीसरे सामूहिक विवाह का आयोजन सोमवार को हुआ। कुशल वाटिका में सजे-धजे पंडाल के बीच 31 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर सुखद वैवाहिक जीवन का संकल्प किया।

कार्यक्रम मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल डोलारा ने बताया कि सामूहिक विवाह महोत्सव का आगाज गणपति वंदना के साथ 31 दूल्हों की बैण्ड-बाजों की मधुर स्वर लहरियों पर निकली बंदौली व तोरणद्वार पर स्वागत के साथ हुआ। स्वागत व सामैया रस्म के बाद जोड़ों ने वरमाला की रस्म पूरी की। विवाह के बाद संस्थान की ओर से उपहार स्वरूप घरेलू सामग्री दी गई। समारोह को संस्थान अध्यक्ष नंदकिशोर छूंछा, संरक्षक अमृतलाल भूत आदि ने संबोधित करते वर्तमान में शादियों में हो रहे अधिक खर्च को रोकते हुए सामूहिक विवाह पर बल दिया। सामूहिक विवाह में समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की।
कार्यकर्ताओं का बहुमान
समापन पर समाजसेवियों व कार्यकताओं का बहुमान किया गया। इस मौके संस्थान के मुख्य संरक्षक गणेशमल छूंछा, राणमल किरी, सुखदेव भूत, अध्यक्ष लेखराज भूत, अनिल किरी, कन्हैयालाल भूत, पुरूषोत्तम दड़ा, तोलाराम छूंछा, प्रेम कुमार डलोरा, छगनलाल भूत, महिला मंडल से जयश्री, उमेश्वरी, कौशल्या, भगवती आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े...
तुलसी विवाह... बाड़मेर . देवउठनी एकादशी के साथ ही सोमवार से शादी समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहर में विवाह समारोह के चलते काफी चहल-पहल रही। इस दौरान तुलसी विवाह के भी आयोजन किए गए। शहर के अग्रवाल मोहल्ले में तुलसी-सालिगराम विवाह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सोमवार को दिन भर कस्बे के मंदिरों में चहल पहल रही। शाम के समय महिलाएं व कन्याएं सजधज कर मंदिरों में पहुंची तथा मंदिर में दीपक लगाकर उसे दीपमाला से सजाया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग