जिले में 1 लाख 35 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, 1517 परीक्षा केन्द्र
दिलीप दवे बाड़मेर. इस बार जिले में 74 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रारिम्भक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन पाचंवी की परीक्षा में बैठेंगे तो 60 हजार से अधिक प्रारिम्भक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा देंगे। इसको लेकर टाइम टेबल जारी किया गया है। पांचवीं की परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी जबकि आठवीं की परीक्षा 21 मार्च से होगी।
यह भी पढ़ें: तो सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे
जिले में पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड परीक्षाएं अप्रेल में होंगी। इसको लेकर टाइम टेबल जारी किया गया है। पांचवीं की परीक्षा 13 अप्रेल से 21 अप्रेल तक होंगी। वहीं, आठवीं की परीक्षा 21 मार्च से आरम्भ होकर 10 अप्रेल तक चलेंगी। जिले में परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है। आठवीं की परीक्षा को लेकर जिले में 986 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 60445 पर 2549 विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, पांचवीं की परीक्षा को लेकर जिले में 531 केन्द्र बनाए गए हैं जहां 74096 विद्यार्थी इम्तिहान देंगे। विद्यालयों की तादाद 5449 हैं। परीक्षा के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर पांचवीं के लिए 23 व आठवीं के लिए 33 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूल तो क्रमोन्नत हो गए पर पढ़ाने वाले लगाए ही नहीं
टाइम टेबल जारी- पांचवीं व आठवीं की परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया गया है। जिले में पांचवीं में 60445 व आठवीं में 74096 विद्यार्थियों के आवेदन किए हुए हैं। परीक्षा को लेकर 1517 केन्द्र बनाएं गए हैं।- राकेशकुमार बोहरा, सह प्रभारी परीक्षा डाइट बाड़मेर