scriptबाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगा 65 फीट रावण पुलते का दहन, आकर्षक होगी आतिशबाजी | 65 feet Ravan effigy will be burnt, fireworks will be attractive | Patrika News

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगा 65 फीट रावण पुलते का दहन, आकर्षक होगी आतिशबाजी

locationबाड़मेरPublished: Oct 07, 2019 09:30:28 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

विजयदशमी आज: शौर्य और पराक्रम का प्रतीक विजयदशमी पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आदर्श स्टेडियम में रावण दहन किया जाएगा।

65 feet Ravan effigy will be burnt, fireworks will be attractive

65 feet Ravan effigy will be burnt, fireworks will be attractive

बाड़मेर. शौर्य और पराक्रम का प्रतीक विजयदशमी पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आदर्श स्टेडियम में रावण दहन किया जाएगा।

नगर परिषद की मेला एवं उत्सव कमेटी की अध्यक्ष रेणु दर्जी ने बताया कि स्टेडियम में शाम 6 बजे आतिशबाजी कार्यक्रम प्रारंभ होगा, इसके बाद पुतलों का दहन किया जाएगा। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता भी होगी।
रामजी की निकलेगी सवारी

रावण दहन से पूर्व हाई स्कूल मैदान से श्री रामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम एवं लंका युद्ध के सहयोगियों के रूप में अभिनीत कलाकारों की झांकी निकाली जाएगी। रामजी की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी।
आकर्षक संदेश अंकित होगी आतिशबाजी

रावण दहन से पूर्व स्टेडियम मैदान में आतिशबाजी की जाएगी। कई आकर्षक संदेश लिखी आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। इसके बाद मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा तथा अंत मे रावण के पुतले का दहन होगा।
कल होगा कवि सम्मेलन

मेला कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि बाड़मेर के दशहरा महोत्सव में नवाचार करते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हाई स्कूल मैदान में बुधवार रात 9 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें हास्य, वीर, शृंगार रस के कई ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो