
685 Curtan seized a tanker full of alcohol, arrested driver
कल्याणपुर (बाड़मेर). राष्ट्रीय राजमार्ग- 25 पर सोमवार देर शाम पुलिस ने अवैध शराब की खेप से भरे टैंकर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। टैंकर में अवैध शराब के 685 कर्टन भरे हुए थे। टैंकर को एस्कॉर्ट कर रहे कार सवार तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार शाम को पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। इस पर जोधपुर की ओर से डीजल-पेट्रोल आपूर्ति का टैंकर आता दिखा। टैंकर को रोक तलाशी ली तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब के कर्टन भरे हुए थे। चालक ओमप्रकाश पुत्र जयराम बिश्नोई निवासी हेमगुड़ा (झाब, जालोर) को दस्तयाब किया गया। इसके बाद टैंकर में भरे 685 कर्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। प्रांरभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि अवैश शराब हेमगुड़ा निवासी पूनमाराम पुत्र हीराराम बिश्नोई की है। पूनमाराम ने पंजाब के अम्बाला से एक सरदार से टैंकर में शराब का भरवाकर उसे रवाना किया। एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से पूनमाराम मोबाइल से पुलिस की लॉकेशन बता रहा था। अवैध शराब का टैंकर गुड़ामालानी तक पहुंचाना था। अवैध शराब जाखल निवासी सोहन सारण को देनी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पचपदरा थानाधिकारी हरचन्दराम को जांच सौंपी। जब्त की अनुमानित शराब की बाजार कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई।
गुजरात में होनी थी आपूर्ति - गुड़ामालानी या रामजी का गोल क्षेत्र में किसी एक स्थान पर टैंकर से अवैध शराब को खाली कर छोटे वाहनों से तस्कर गुजरात में इसे बेचना चाहते थे।
पुलिस ने बचने के लिए भरा टैंकर, नहीं बचे- शराब तस्करों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए डीजल-पेट्रोल के टैंकर में शराब भरी। जोधपुर-बाड़मेर व जालोर के बीच हर दिन बड़ी संख्या में डीजल-पेट्रोल के टैंकर चलते हैं। साधारणतया टैंकर पर कोई शक नहीं करता, लेकिन मुखबिरी तंत्र के आगे इनके हौसले पस्त हो गए। इससे पहले भी दो साल पहले बालोतरा पुलिस ने मेगा हाईवे पर टैंकर से अवैध शराब की खेप पकड़ी थी।
ये रहे टीम में शामिल- थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई के नेतृत्व में हैड कानिस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, पूनाराम, बस्तीराम, रणवीरसिंह, महिपाल, नरेन्द्रसिंह, डूंगरराम, वाहन चालक धन्नाराम शामिल रहे।
Published on:
23 May 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
