20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साधारण सभा में हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप, शहर के मुद्दे अछूते ही रहे

बाड़मेर पत्रिका. करीब ९ माह बाद शुक्रवार को हुई नगर परिषद साधारण सभा की बैठक में हंगामे, आरोप प्रत्यारोप के बीच शहर के विकास व समस्याओं के मुद्दों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। मात्र खानापूर्ति की बैठक मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो गई। इस दौरान आधे समय तक को पार्षदों के वैल में आकर प्रदर्शन और नोक-झोक में ही बर्बाद हो गया।

2 min read
Google source verification
Accusations in general meetings, City issues remained untouched

Accusations in general meetings, City issues remained untouched

साधारण सभा में हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप, शहर के मुद्दे अछूते ही रहे

-नगर परिषद साधारण सभा की बैठक: अपनी बात कहने पार्षद उतरे वैल में
-शहर की सबसे बड़ी आवारा पशुओं की समस्या पर कोई नहीं चर्चा

बाड़मेर पत्रिका. करीब ९ माह बाद शुक्रवार को हुई नगर परिषद साधारण सभा की बैठक में हंगामे, आरोप प्रत्यारोप के बीच शहर के विकास व समस्याओं के मुद्दों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। मात्र खानापूर्ति की बैठक मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो गई। इस दौरान आधे समय तक को पार्षदों के वैल में आकर प्रदर्शन और नोक-झोक में ही बर्बाद हो गया।
साधारण सभा की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सभापति लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक के दौरान पार्षदों की आपस में नोकझोंक चलती रही। तो कुछ वैल में बैठकर समस्याएं गिनाते नजर आए। जबकि शहर की प्रमुख समस्या आवारा पशुओं की धरपकड़ का मुद्दा किसी ने नहीं उठाया और न ही कोई विकास की खास बात हुई। अधिकांश महिला पार्षद केवल उपस्थिति दर्ज करवाने आई तो कुछ ने अपने क्षेत्र की समस्याएं गिनाई।

पार्षद जगदीश खत्री ने विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान आरोप लगाते कहा कि कि एमएलए कोटे से जो भी काम हुए वह केवल कांग्रेस के वार्डों में हुए है। अन्य वार्ड में नहीं हुए। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि कौनसे कार्य हुए इसकी सूची दो। झूठे आरोप मत लगाओ। सभापति ने कहा कि जो कि कार्य रूके हुए है उन्हें शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। अरिहंत नगर से सोन तालाब सड़क के मुद्दे पर पार्षदों ने कहा कि जो बजट सड़क पर खर्च करने की बजाय शहर के वार्ड विकास में खर्च किया जाना चाहिए। सभापति ने कहा कि इसके लिए अलग से बजट मांगा जा रहा है।
आधा किलोमीटर में ७ शौचालय कैसे

पार्षदों ने आयुक्त व सभापति को पूछा कि कलक्ट्रेट व अस्पताल के आधे किमी एरिया में ७ शौचालय बनाने का कोई औचित्य नहीं है। इस पर सभापति ने कहा कि यह राज्य सरकार की योजना है और भी जहां आवश्यकता होगी, वहां बनाए जाएंगे।
शहर में यूरिनल की साफ सफाई नहीं होने के कारण आ रही समस्या पर सभापति ने कहा कि आयुक्त आयुक्त को निर्देश देकर छोटी दमकल के साथ एक कर्मचारी भेज कर इसकी सफाई करवाई जाएगी। इस दौरान स्टेडियम का मुख्य द्वार बड़ा करवाना व पार्क के रखरखाव को लेकर भी चर्चा हुई।