20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैंने इसी विद्यालय से पढ़ाई और खेल की शुरुआत की : अंतरराष्ट्रीय धावक खेताराम

अंतरराष्ट्रीय धावक खेताराम का स्वागत

2 min read
Google source verification
Khetaram welcomes international runner

Khetaram welcomes international runner

गिड़ा. ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व के रामावि सियागों का तला में बुधवार को धावक खेताराम सियाग का महाराणा प्रताप पुरस्कार प्राप्त कर यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।
विद्यालय में स्वागत समारोह को सियाग ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने इसी विद्यालय से पढ़ाई और खेल की शुरुआत की थी, आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मैंने तो सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई की। उन्होंने विद्यार्थियों से हौसला रख कर मेहनत करने की बात कही। दीनेखान मंगलिया खोखसर ने बताया कि कार्यक्रम में सरपंच वगताराम लूखा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

और इधर...

खेलों से बढ़ती नेतृत्व क्षमता

सिणधरी. 36 वीं प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता राप्रावि में संपन्न हुई। गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।

साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।जेतेश्वर धाम के महंत पारसराम ने शिक्षा को बढ़ावा देने एवं नशावृत्ति पर अकुंश लगाने की बात कही। वृत सचिव हेमाराम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गोमाराम लेघा, पीइइओ गणेशमल, पूर्व सरपंच प्रभुराम, पन्नाराम, तेजाराम सारण उपस्थित रहे।द संचालन आसूराम गोदारा ने किया।

स्काउटिग कार्य सेवा भाव का पर्याय
स्काउट शिविर का समापन

शिव. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में द्वितीय एवं तृतीय सोपान एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित , अध्यक्ष प्रधानाचार्य बीसू कला अमरदान चारण ,विशिष्ट अतिथि डॉ.कुंदनदान, बाबूलाल परमार, खेतसिंह राजपुरोहित, केदार पंवार, प्रभुसिंह थे।

मुख्य अतिथि राजपुरोहित ने कहा कि स्काउटिंग से सर्वांगीण विकास होता है। हरेक विद्यार्थी स्काउटिंग में आवश्यकरूप से भाग लें। अध्यक्ष अमरदान चारण ने कहा कि स्काउट सेवा भावना का पर्याय है। अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए। कुंदनदान चारण ने कहा कि समय सारणी के अनुसार कार्य करने से उपलब्धि हासिल करने में सरलता रहती है।

स्थानीय संघ सचिव नारायणराम सोलंकी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर चूनाराम, अर्जुनराम, भाखरसिंह चौहान, रूगसिंह भाटी, गजाराम, अणदाराम आदि उपस्थित रहे।