5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाड़मेर से जा रही थी गुजरात, रास्ते में तलाशी ली तो मिला कुछ ऐसा कि पुलिस के उड़े होश; हुई गिरफ्तार

Social media influencers: खास बात यह है कि आरोपी महिला सोशल मीडिया पर एक बड़ी इन्फ्लुएंसर है, जिसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhavika

पुलिस की गिरफ्त में भंवरी उर्फ भाविका। फोटो: पत्रिका

बाड़मेर/सांचौर। चितलवाना थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से 150 ग्राम से अधिक एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई सिवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में की गई, जहां रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाड़मेर से गुजरात की ओर जा रही इस महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका निवासी बाड़मेर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यह मादक पदार्थ गुजरात सप्लाई किया जाना था।

150 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

प्रशिक्षु आइपीएस काबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस को रोककर महिला की तलाशी ली। उसके बैग से 150 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस नेटवर्क में और कौन-कौन है, इसकी जांच जारी है।

कौन है भंवरी उर्फ भाविका?

खास बात यह रही कि आरोपी महिला सोशल मीडिया पर एक बड़ी इन्फ्लुएंसर है, जिसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। वह अपने फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग