25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासनिक स्वीकृति जारी, वित्तीय स्वीकृति

दीपावली तक नहीं सुधरेंगे सड़कों के हाल

2 min read
Google source verification
सिवाना में सड़कों की स्थिति खराब, नमोनिशां भी मिटा

सिवाना में सड़कों की स्थिति खराब, नमोनिशां भी मिटा

प्रशासनिक स्वीकृति जारी, वित्तीय स्वीकृति अटकी

- दीपावली तक नहीं सुधरेंगे सड़कों के हाल

बालोतरा.
सिवाना, पचपदरा व समदड़ी क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की शीघ्र मरम्मत की बाट जो रहे ग्रामीणों को कुछ ओर इंतजार करना पड़ेगा। इन्हें पहले की तरह ही एक माह से अधिक समय तक आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ेगी। प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने लेकिन वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं करने पर क्षेत्र भर के सैकड़ों गांवों के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में पहले की तरह ही परेशानी उठानी पड़ेगी।

खस्ताहाल सड़कों, बड़े-बड़े गड्ढ़ों, बिखरी व निकली कंकरीट व टूटी पटरियों पर आवागमन में हर दिन ग्रामीण परेशानी उठाते हैं। सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के बावजूद दुघर्टनाएं होती हैं। एेसे में लम्बे समय से खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसको लेकर हाल ही में सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी है, अब वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है।

दीपावली से पूर्व सही नहीं होगी सड़कें- प्रदेश व क्षेत्र में वर्षा का दौर थमने पर हर कोई सड़कों की मरम्मत की बाट जो रहा है। इस पर प्रदेश सरकार ने इनकी मरम्मत के लिए स्वीकृतियां भी जारी की। जानकारी अनुसार प्रदेश सरकार ने पचपदरा में 67 सड़कों के लिए 2 करोड़ 90 लाख 66 हजार, सिवाना के 29 सड़कों के लिए 97 लाख 83 हजार, समदड़ी के 17 सड़कों के लिए 1 करोड़ 9 लाख 7 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। करीब डेढ़ पखवाड़ा पूर्व जारी स्वीकृति पर सावर्जनिक निर्माण विभाग ने 14 सितम्बर को टेण्डर निकालने का निर्णय किया,लेकिन सरकार ने आज दिन तक वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की है। इस पर विभाग ने टेण्डर जारी नहीं किए। जानकारों के अनुसार सरकार अगले दो से तीन अथवा सप्ताह में स्वीकृति जारी करती है,तब विभाग 26 अक्टूबर को टेण्डर निकालेगा। इसके सप्ताह, दस दिन बाद पेचवर्क कार्य शुरू होगा। इस पर दीपावली पूर्व क्षेत्र की सड़कों का पेचवर्क नहीं होगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग