25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर ली जानकारी, बैंक खातों से रुपए पार

दो जने ठगी के शिकार.बैंक खातों से तीन व छह हजार रुपए निकाले

2 min read
Google source verification
बालोतरा क्षेत्र के सांगरनाडी-खारडी गांव के  दो व्यक्तियों से ठगी

बालोतरा क्षेत्र के सांगरनाडी-खारडी गांव के दो व्यक्तियों से ठगी


मोबाइल पर जानकारी देना पड़ा महंगा

बाड़मेर.

जिले के पाटौदी क्षेत्र में क्षेत्र में दो जने ठगी के शिकार हुए हैं। मोबाइल कॉल पर चाही कई जानकारियां देने पर उनके बैंक खातों से हजारों रुपए पार हो गए।
ग्राम पंचायत सांगरानाडी व खनोड़ा के दो अलग-अलग व्यक्तियों के मोबाइल पर आधार नम्बर व अन्य जानकारी बताने पर बैंक खाते से रुपए निकासी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सांगरानाडी के एक व्यक्ति के खाते से तीन हजार व गांव खारड़ी से एक व्यक्ति के खाते से छह हजार रुपए निकाल लिए। पिछले एक वर्ष में क्षेत्र में इस तरह की चार घटनाएं हो चुकी हैं। गोलिया निवासी देवाराम मेघवाल के खाते से 43 हजार 875 रुपए, क्यार चारणान व चिलानाडी के युवकों के खाते से 35 सौ व 10 हजार रुपए पार किए। कुछ दिन पूर्व पंचायत सांगरानाडी के जसराज प्रजापत के बैंक खाते से तीन हजार और खारड़ी निवासी गोविन्द मेघवाल के खाते से छह हजार रुपए पार कर दिए।


पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं- जिले में पहले ही इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। पचपदरा व बालोतरा में एटीएम बदल कर हजारों रुपए उठाने के

तीन-चार मामले सामने आ थे। इसके चलते निकटवर्ती जिले जैसलमेर में भी बैंक अधिकारी बन बात कर बैँक खाते से रुपए पार करने के मामले सामने आए हैं। लोगों से समझााइश के बावजूद वे ठगी का शिकार रहो रहे हैं।

वापिस नहीं मिलती राशि- इस मामले में सबसे ज्यादा पीड़ा इस बात को लेकर है कि ठगी के शिकार लोगों के खाते से गई राशि वापिस नहीं मिलती।
मेरे पास फोन आया, तब मैंने सोचा कि कोई बैंक अधिकारी जानकारी मांग रहा है। जानकारी देने के कुछ समय बाद मोबाइल पर मैसेज आया। पता किया तो बैंक खाते से दो व एक हजार रुपए निकाले जा चुके थे। - जसराज प्रजापत, सांगरानाडी

उपभोक्ता फोन पर चाही गईसूचनाएं किसी को नहीं बताएं। अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। - बलजीतसिंह यादव, शाखा प्रबंधक एसबीआई पाटोदी