21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महफिल-ए-मिलाद कार्यक्रम में हुई इल्म को बढ़ावा देने की बात , ईद मिलादुन्नबी आज

-महफिल-ए-मिलाद कार्यक्रम-ईद मिलादुन्नबी आज

2 min read
Google source verification
Mehfil-e-Milad Program

बाड़मेर. जश्ने ईद मीलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी की ओर से स्थानीय फातिहा चौक स्थित पीर दादा अहमदशाह जीलानी मार्ग पर महफिल-ए-मिलाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूजा शरीफ के पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी व बीकानेर के हजरत पीर मक़बूल हसन कादरी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही।

इस अवसर पर हजरत अल्लामा मंजर नवाज रिजवी ने इल्म को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति बच्चों को अच्छी तालीम के साथ उसकी बेहतर परवरिश करें।

सूजा शरीफ के पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने मुल्क से मोहब्बत का संदेश देते आपसी सद्भाव व भाईचारे से रहने की सीख दी। बीकानेर के पीर मक़बूल हसन कादरी ने कहा कि एक मौमीन दूसरे मौमीन का आईना होता है।
जामा मस्जिद के शाही पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी, मौलाना मुख्तियार कारी, मौलाना मठार सिद्धिकी ने तकरीर पेश की।

कार्यक्रम में कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी, नायाब सदर मोहम्मद रफीक कुरैशी, सचिव अबरार मोहम्मद, संयुक्त सचिव शौकत भाई शेख, बच्चु खां कुम्हार, पूर्व सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, मुख्तियार नियारगर, मास्टर मोहम्मद रफीक, ईदरीश लौहार, हारूण भाई कोटवाल आदि ने शिरकत की। प्रारम्भ में कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
जुलूस-ए-मोहम्मदी आज

कमेटी के सदर ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे स्थानीय मदरसा रेलवे कुआं नम्बर तीन से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस विशाला, गेहूं रोड़ होते हुए दादा अहमदशाह जीलानी दरगाह शरीफ पहुंचेगा। यहां चादर पोशी की रस्म अदा कर फातिहा चौक होते हुए सिपाही मौहल्ला, तनसिंह सर्किल, जोशियों का वास, जूनी चैकी, कोटवालों का पुराना वास, बावड़ी होता हुआ जामा मस्जिद गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, माल गोदाम रोड़, तेलियान मौहल्ला पहुंचेगा। इसके बाद जुलूस जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी महफिल-ए -मिलाद में तब्दील हो जाएगा। यहां नागौरी तेलियान समाज की ओर से लंगर होगा।