
मारपीट कर धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा. सिवाना पुलिस ने शनिवार को आसोतरा गांव के पेट्रोल पंप पर अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट कर रुपए से भरा बैग ले जाने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी इकबाल खां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब रहे कि गुरुवार को आसोतरा गांव के ओरण में सरपंच पति समेत ग्रामीणों ने युवक-युवती को संदिग्धावस्था में पकड़ा था। इससे नाराज युवक ने सरपंच पति से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को दंताला से दस्तयाब कर लिया था।
यह है मामला-संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवती व मारपीट मामले में कतराती रही पुलिस
-
बालोतरा .
आसोतरा ओरण में गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में युवक-युवती को पकडऩे तथा युवक की ओर से सरपंच पति से मारपीट व रुपयों का बैग ले जाने के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी खुलासा करने से कतरा रही है। हालांकि पुलिस ने देर रात को ही आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस का कहना है कि वे युवक की अभी गिरफ्तारी नहीं बता रहे हैं।
आसोतरा गांव की ओरण में ग्रामीणों ने युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उन्होंने सरपंच पति को सूचना दी। इस पर उन्होंने वहां पहुंच उनसे समझाइश की तो युवक धमकी देते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद उसने सरपंच पति के पेट्रोल पंप पर पहुंच उनसे व उनके पिता से मारपीट की तथा रुपयों का बैग लेकर फरार हो गया।
बात फैलते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। बजरंग दल, शिव सेना सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंच प्रदर्शन किया। मामला दर्ज होने के बाद देर रात सिवाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोई खुलासा नहीं किया। वहीं बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह भाटी ने आरोपी इकबाल खां पुत्र कालू खां के दस्तयाब किए जाने की पुष्टि की।
कल बताएंगे
आरोपित के नाम- पते परिवादी से ले लो। हम कल इसकी गिरफ्तारी बताएंगे। उसके बाद आपको बता देंगे।
- दीपसिंह, थानाधिकारी, सिवाना
Published on:
06 Oct 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
