
As soon as ACB team arrives Officers shocked
बाड़मेर.प्रदेश में महिला बाल विकास विभाग में फर्नीचर व स्टील खरीद में घोटाले की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर महिला बाल विकास विभाग के ग्रामीण कार्यालय में कार्रवाई कर अधिकारियों से पूछताछ की। एसीबी की टीम पहुंचते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।
एसीबी डिप्टी जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि निदेशक बाल विकास सेवा जयपुर की ओर से 29 नवंबर को राज सीको जयपुर की ओर से प्रदेश भर के सीडीपीओ कार्यालय में स्टील फर्नीचर क्रय को लेकर ई-टेंडर किए थे, जिसमें संबंधित फर्मों को वर्क ऑर्डर जारी कर निश्चित समयावधि में स्टील व फर्नीचर सप्लाई करना था। यह सामान टेंडर प्रक्रिया में वर्णित मानकों के अनुसार स्टील व फर्नीचर सीडीपीओ कार्यालय में पहुंची या नहीं? इसका भौतिक सत्यापन के लिए ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की टीम ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ सीडीपीओ ग्रामीण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर दस्तावेज खंगाले। इसमें कई तरह की अनियमितता सामने आई है। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन यह साफ हो गया है कि फर्नीचर कार्यालय में पहुंचा ही नहीं है।
यह गड़बड़ी आई सामने
जानकारी में सामने आया है कि प्रदेशभर में करीब 13 करोड़ रुपए का फर्नीचर व स्टील खरीदा है। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्नीचर खरीद में भारी अनियमितता बरतने की बात सामने आ रही है। इसमें बताया जा रहा है कि स्टील व फर्नीचर हल्की क्वालिटी का खरीदा गया है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि कई कार्यालयों में फर्नीचर पहुंचा ही नहीं है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर महिला बाल विकास विभाग के ग्रामीण कार्यालय में कार्रवाई कर अधिकारियों से पूछताछ की। एसीबी की टीम पहुंचते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जानकारी में सामने आया है कि प्रदेशभर में करीब 13 करोड़ रुपए का फर्नीचर व स्टील खरीदा है। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्नीचर खरीद में भारी अनियमितता बरतने की बात सामने आ रही है।
Published on:
11 Jan 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
