6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागजों में डामरीकृत, हकीकत में पगडंडी से भी पोछे हाल

तहसील मुख्यालय को जोडऩे वाले गांवों की सड़कें खस्ताहाल

2 min read
Google source verification
कागजों में डामरीकृत, हकीकत में पगडंडी से भी पोछे हाल

कागजों में डामरीकृत, हकीकत में पगडंडी से भी पोछे हाल


गिड़ा. कई गांवों को गिड़ा तहसील मुख्यालय से जोडऩे वाली सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। लम्बे समय से मरम्मत नहीं होने पर अब इन सड़कों पर डामर तो क्या कंक्रीट भी नहीं बची है। बस कागजों में डामरीकृत सड़क है, धरातल पर पगडंडी जैसी स्थिति नजर आती है।

गिड़ा में तहसील, पंचायत समिति मुख्यालय व पुलिस थाना होने के कारण सभी 36 पंचायतों के लोगों का आवागमन रहता है। लोग गांवों से जब भी गिड़ा तक का सफर करने की सोचते हैं तो उनके जेहन खस्ताहाल सड़कें आती हैं। यह स्थिति एक-दो ग्राम पंचायतों को छोड़ सभी की हैं, जिनसे जुड़ी सड़कें अब नाम मात्र की बची है। लम्बे समय से खस्ता हाल पर सड़कों की मरम्मत व सुधार को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले, संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को बताया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

इन गांवों की सड़के हैं बदहाल-

गिड़ा से लापुन्दड़ा, होलोनी,परेऊ, हीरा की ढाणी ग्राम पंचायतों को जोडऩे वाली सड़कें जर्जर है। वहीं, सोहड़ा से सवाऊ पदमसिंह, पटाली नाडी, रतेऊ व मदों की ढाणी, केसुमबला भाटियान, जाजवा, शहर, कानोड़ आदि कई गांवों से गिड़ा मुख्यालय को जोडऩे वाली सड़को की हालत बहुत खराब है, जिस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है।

बारह साल पहले बनी सड़क , नहीं ली सुध-

हमारे गांव से गिड़ा को जोडऩे वाली एक मात्र सड़क है, जो आज से करीबन 12 साल पहले बनी थी। वर्तमान में पूरी बिखर चुकी है। कई बार अवगत करवाया, लेकिन सुध नहीं ली गई।- रूपाराम लेघा, होलोणी चीबी।

रोड की स्थिति पगडंडी से भी खराब-

गिड़ा से लापुन्दड़ा सड़क की हालत पगडंडी से भी बुरी है, इसको जल्द नया बनाया जाए। इससे की आमजन को आवागमन में फायदा मिल सके।- धनसिंह, सरपंच लापुंदड़ा।

अब तो कंकड़ भी नहीं बचे-

जाजवा से सवाऊ पदमसिंह सड़क पर डामर तो अलग बात कंकड़ तक नही रहे। इसको लेकर के कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन इसकी सुध नहीं ली।- दमाराम सारण, पूनियों का तला

स्वीकृति आने पर होगा कार्य- अभी तक गिड़ा क्षेत्र में किसी भी सड़क की मरम्मत या नवनिर्माण की स्वीकृति हमारे पास नहीं है। जब बजट और स्वीकृति आएगी तो सड़कों की मरम्मत करेंगे।- रणछोडऱाम काकड़, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बायतु


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग