
यह भी पढ़ें: सिणधरी में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मानवेन्द्र, सोनाराम व हेमाराम चौधरी।
Assembly Election 2023: Rajasthan: Barmer: कहा जाता है कि राजनीति में कोई आपका स्थानीय विरोधी नहीं होता। कभी जो आपके दोस्त होते हैं वे विरोधी हो जाते हैं और जो विरोधी होते हैं, वे मित्र बन जाते हैं। सीमावर्ती बाड़मेर जिले की राजनीति में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब कभी एक-दूसरे के सामने चुनाव लड़कर एक-एक बार हार-जीत का स्वाद चख चुके दो नेता अब एक ही पार्टी में है और एक-दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं। यह मामला है सिवाना से कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेन्द्रसिंह व गुड़ामालानी के कांग्रेसी उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी का। मानवेन्द्रसिंह पूर्व वित्त, विदेश और रक्षामंत्री जसवंतसिंह के पुत्र है। वे कर्नल सोनाराम के सामने चुनाव लड़े और पहले चुनाव में हार गए। इसके बाद दूसरी बार उन्होंने कर्नल सोनाराम चौधरी को हराया।
जसवंत को हरा चुके कर्नल- 2014 के लोकसभा चुनाव में जसवंतसिंह ने भाजपा से टिकट मांगा, लेकिन पार्टी ने कांग्रेस से आए कर्नल सोनाराम को उम्मीदवार बनाया। कर्नल सोनाराम ने जसवंतसिंह को हराया और सांसद बने।
अब दोनों एक ही पार्टी में- अब मानवेन्द्रसिंह व कर्नल सोनाराम चौधरी दोनों एक ही पार्टी से हैं, वे अब अपनी जीत के लिए ही नहीं एक-दूसरे की जीत के लिए एक मंच पर आकर जनता से वोट मांग रहे हैं।
Published on:
18 Nov 2023 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
