
awareness programs in institutionsm about tambakoo Inspired by patrika
बाड़मेर . तंबाकू को लेकर जागरूकता बढऩे का सिलसिला जारी है। राजस्थान पत्रिका के अभियान 'जिंदगी अनमोल है, तंबाकू छोडि़ए' से प्रेरित होते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्थानीय किसान केसरी मावि में चल रहे समर कैम्प मंे बुधवार को अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी देवीलाल भादू ने बताया कि तम्बाकू से होने वाले नुकसान पर निबंध, आशु भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आशु भाषण में विद्यार्थियों ने बताया कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के हानिकारक है। वहीं निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं में तंबाकू से होने वाली हानियां समझाई।
आज निकलेगी जागरूकता रैली
भादू ने बताया कि गुरुवार को तंबाकू निषेध जागरूकता रैली का आयोजन होगा। रैली विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: स्कूल पहुंचकर संपन्न होगी। रैली समापन पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी। तंबाकू को लेकर जागरूकता बढऩे का सिलसिला जारी है। राजस्थान पत्रिका के अभियान 'जिंदगी अनमोल है, तंबाकू छोडि़ए' से प्रेरित होते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्मिकों ने निकाली वाहन रैली
बाड़मेर.पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन व नरेगा कार्मिकों के जिला मुख्यालय पर चले रहे धरने के दौरान बुधवार को कार्मिकों ने शहर के गांधी चौक से वाहन रैली निकाल कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। मंत्रालयिक संघ जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद ने बताया कि कर्मचारी 24 मई से मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू करवाने, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 व एसएसआर भर्ती प्रारम्भ करने, स्थानांतरण नियम बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है। उन्होंने बताया कि मांगे नहीं मानने पर 11 जून को सभी संविदा कार्मिक परिवार सहित जयपुर कूच करेंगे।
Published on:
31 May 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
