8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशनाराम हत्याकांड के विरोध में बालोतरा बंद, टायर जलाकर किया प्रदर्शन; 48 घंटे बाद भी आरोपी पकड़ से दूर

Vishna Ram Murder Case: बाड़मरे जिले के विशनाराम मेघवाल हत्याकांड को लेकर बालोतरा शहर को आज सर्व समाज के आह्वान पर बंद रखा गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
Vishna Ram murder case

Vishna Ram Murder Case: बाड़मरे जिले के विशनाराम मेघवाल हत्याकांड को लेकर बालोतरा शहर में जनाक्रोश तेज हो गया है। आज गुरुवार को सर्व समाज के आह्वान पर बालोतरा शहर को बंद रखा गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। धरना स्थल पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया। बता दें, इसका हत्याकांड का आरोपी हर्ष चारण लगभग 48 घंटे बाद भी पकड़ से दूर है।

गिरफ्तारी ना होने से फूटा गुस्सा

बता दें, दिनदहाड़े हुए विशनाराम मेघवाल हत्याकांड के लगभग 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी हर्षदान चारण की गिरफ्तारी ना होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय तक जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हजारों की तादाद में लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

बता दें, इस प्रदर्शन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, रुपाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, ताराराम मेहना, थानसिंह डोली सहित अन्य लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें : बालोतरा में दिनदहाड़े दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद; आरोपी है थाने का हिस्ट्रीशीटर

रैली के बाद सौंपा ज्ञापन

रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बालोतरा में बंद और प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

ये है हत्याकांड का पूरा मामला

दरअसल, पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा शहर में पचपदरा के असाड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत गंभीर घायल को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया था। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया था। इस हत्याकांड में आरोपी की पहचान बालोतरा थान के हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : दौसा में आर्यन की मौत पर फफक-फफक कर रोए किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा; देखें VIDEO