Balotra: रिपोर्ट रामलाल चौधरी समदड़ी पत्रिका. बालोतरा जिला और समदड़ी तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय बनने से कस्बे के विकास की उम्मीदों का कैनवास बड़ा हो गया है। करीब सोलह हजार की आबादी वाले समदड़ी कस्बे में सबसे पहले सीवरेज के साथ रोडवेज बस सुविधा की जरूरत महसूस की जा रही है। अब जिला मुख्यालय नजदीक आने से आवागमन भी सुगम हो सकेगा।
सीवरेज का अभाव
सीवरेज के लिए दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत ने सर्वे कार्य करवाया। करीब पांच करोड़ बजट की आवश्यकता। ग्राम पंचायत के पास इतनी बड़ी राशि के लिए संसाधन नहीं। सरकार स्तर पर बजट मिले तो सीवरेज संभव।
उजड़ता कृषि क्षेत्र
यहां का कृषि क्षेत्र लूनी नदी पर निर्भर है। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से नदी में प्रदूषित पानी की आवक होने से कुओं का जल प्रदूषित हो रहा है। इससे कृषि क्षेत्र उजड़ रहा है। नदी में प्रदूषित पानी पर रोक आवश्यक है।
रोड़वेज बस सुविधा नहीं
समदड़ी को अभी तक रोड़वेज बस सुविधा नहीं मिली। आज भी जोधपुर, पाली, सिवाना व बालोतरा के लिए निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है। जबकि राज्य सरकार ने महिलाओं को रोड़वेज यात्रा के दौरान किराए में 50 फीसदी की विशेष छूट दी है।