28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोतरा-जसोल बायपास खस्ताहाल, कैसे चलाए वाहन

लम्बे समय से समस्या, नहीं हो रहा समाधान

2 min read
Google source verification
बालोतरा-जसोल बायपास सड़क पर बिखरी कंकरीट।   

बालोतरा-जसोल बायपास सड़क पर बिखरी कंकरीट।  

-

बालोतरा. शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर बायपास मार्ग आज की महत्ती आवश्यकता बन गए हैं। बड़े शहर हो छोटे कस्बे हर जगह एेसा हो रहा है, लेकिन बालोतरा में जरूरत के बावजूद नगरपरिषद इस पर ध्यान नहीं दे रही। परिषद ध्यान दें तो बालोतरा रेलवे चौथी फाटक से जसोल बायपास तक सड़क सुधार हो सकता है। जरूरत बस इच्छा शक्ति की है, जो नजर नहीं आती।

नगर के रेलवे चौथी फाटक होते हुए जसोल तक सड़क बनी हुई है। इसका कुछ भाग बालोतरा व कुछ जसोल में है। शेष मार्ग लूनी नदी से होकर गुजरता है। यह मार्ग बालोतरा व जसोल औद्योगिक क्षेत्र से कम दूरी व सीधा होने पर कारखानों में कामकाज को लेकर बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते हैं। इस पर कई वर्ष पूर्व नगर परिषद बालोतरा ने स्वयं के क्षेत्र वाले भाग में कुछ दूरी तक डामर सड़क का निर्माण करवाया था। वहीं, ग्राम पंचायत जसोल ने भी स्वयं वाले भाग व लूनी नदी में ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया था। इस पर आवागमन सुविधाजनक होने पर बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं, लेकिन पिछले वर्षों में बढ़े आवागमन पर डामर वाला भाग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें हुए बडे़-बड़े गड्ढों व बिखरी कंकरीट पर इससे गुजरना मुश्किल हो गया है। वहींं, लूनी नदी में तीन वर्षों से बरसाती पानी की हो रही आवक से ग्रेवल सड़क बह गई है। ऐसे में खस्ताहाल सड़क से गुजरने पर हर दिन वाहन चालकों को

परेशानी उठानी पड़ती है।
महत्वपूर्ण मार्ग -इस सड़क से कारखानों में ग्रे, तैयार कपड़ा, पानी,केमिकल लाने-ले जाने को लेकर बड़ी संख्या में ट्रक, टैंकर, टैक्सियां आदि वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा कारखानों में रोजगारकाम को लेकर जसोल व क्षेत्र के लोग इसका उपयोग करते हैं। इसके अलावा बाड़मेर से जैन तीर्थ नाकोड़ा, माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल, ब्रह्मधाम तीर्थ दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु इस सडक से होकर गुजरते हंै। लंबे समय से सड़क खस्ताहाल होने पर बड़े- छोटे सभी वाहन शहर से होकर गुजरते हैं। इससे हर समय लगने वाले जाम से राहगीरों, वाहन चालकों को पग-पग परेशानी उठानी पड़ती है। नगर परिषद के डामर व ग्राम पंचायत जसोल के ग्रेवल सड़क बनाने पर शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

होती है दिक्कत- रेलवे चौथी फाटक- जसोल बायपास आमजन के साथ औद्योगिक कामकाज के लिए सबसे उपयुक्त है। सड़क टूटी होने पर हर दिन परेशानी उठाते हैं। प्रशासन इसकी मरम्मत करवाएं, अन्यथा मजबूरी में धरना प्रदर्शन करेंगे। - किशनसिंह भाटी, चालक
अविलम्ब निर्माण की जरूरत- यह बायपास मार्ग अब नाम मात्र ही बचा है, क्योंकि इससे गुजरने पर पग-पग पर परेशानी उठानी पड़ती है। नगर परिषद व ग्राम पंचायत अविलम्ब सड़क का निर्माण में करवाएं। - महावीर माली

शहर में जाम की समस्या का हल- बालोतरा-जसोल बायपास सड़क क्षतिग्रस्त होने पर परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक शहर से होकर गुजरते हैं। इससे हरदम यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है। नगर परिषद यातायात व्यवस्था सुधार के लिए सड़क का निर्माण करवाएं। - महेन्द्र प्रजापत