बाड़मेर

बालोतरा: शव रखकर ग्रामीणों ने बाड़मेर-जोधपुर हाईवे किया जाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

मौके पर स्थिति को देखते हुए समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना और पचपदरा थानों की पुलिस, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

2 min read
Jul 24, 2025
हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन (फोटो-पत्रिका)

बालोतरा। कल्याणपुर क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। डोली क्षेत्र के मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता गंदे पानी से घिरा होने के कारण परिजन शव को श्मशान नहीं ले जा सके। मजबूरन परिजन शव को लेकर बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए और डोली गांव के समीप धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदूषित पानी के कारण सीतली रोड तालाब भी प्रभावित हो चुका है। जोधपुर की फैक्ट्रियों से छोड़े जा रहे रासायनिक अपशिष्ट ने जोजरी नदी के रास्ते कल्याणपुर के खेतों और रास्तों को जहरीला बना दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन, विधायक और संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

राघव सागर पाल: अद्भुत नजारे में छिपा खतरा: भीड़-भाड़ और सेल्फी का जुनून कहीं न ले डूबे सुकून

मौके पर पहुंचे कई अधिकारी

मौके पर स्थिति को देखते हुए समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना और पचपदरा थानों की पुलिस, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

जहरीला पानी कर रहा फसल बर्बाद

किसानों का आरोप है कि खेतों में घुसे इस जहरीले पानी की वजह से ना तो वे फसल बो पा रहे हैं, और ना ही उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। बीमा कंपनियां दावा खारिज कर देती हैं कि खेतों में पानी भरा है तो बुआई ही नहीं हुई। ऐसे में किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।

रासायनिक पानी से किसान परेशान

स्थानीय किसानों का कहना है कि वे अपनी जमीन बचाने के लिए जेसीबी मशीनों से खाई खुदवाकर रासायनिक पानी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर हजारों रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद न प्रशासन जागा है और ना ही जनप्रतिनिधि सक्रिय नजर आ रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक को लिया आड़े हाथ

स्थानीय विधायक अरुण चौधरी को भी ग्रामीणों ने कटघरे में खड़ा किया और सवाल उठाया कि यदि फैक्ट्रियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो उन्हें खुद ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठना चाहिए।

आंदोलन उग्र करने की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। साथ ही मीडिया से भी अपील की कि जोजरी नदी के प्रदूषण और इससे जुड़े जनसंहार जैसे हालात को प्रमुखता से उठाएं ताकि सरकार तक आमजन की पीड़ा पहुंचे।

ये भी पढ़ें

तालेड़ी नदी का ‘मिशनसफाई’: पोकलेन गरजी, ट्रैक्टरों ने संभाली कमान, जलभराव से मिलेगी राहत

Updated on:
24 Jul 2025 06:20 pm
Published on:
24 Jul 2025 05:43 pm
Also Read
View All
बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

अगली खबर