6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोरों में पहली बार जौ की पैदावार, 14 लाख की आमदनी

  —55 बीघा में 120 दिनों की मेहनत का परिणाम बाड़मेर में तारतरा के किसान ने क्षेत्र में पहली बार 55 बीघा में जौ की बुवाई की, जो अब पककर तैयार है। प्रति बीघा एक टन जौ का उत्पादन होगा। किसान को उम्मीद है कि इससे 120 दिनों में 14 लाख रुपए की आमदनी होगी। अच्छे परिणामों से उत्साहित हो आगामी सीजन में वे एक हजार बीघा में जौ की पैदावार लेने की तैयारी में है।

less than 1 minute read
Google source verification
धोरों में पहली बार जौ की पैदावार, 14 लाख की आमदनी

धोरों में पहली बार जौ की पैदावार, 14 लाख की आमदनी


एक एकड़ में 40 किलो बीज
विक्रमसिंह ने बताया कि फ्रेंच फ्राइज के आलू में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने 250 में से 55 बीघा में जौ की बुवाई का जोखिम उठाया। एक एकड़ में चालीस किलो बीज बोया। जयपुर से उन्नत बीज खरीदे। विशेषज्ञों की सलाह ली। कड़ी मेहनत के बाद खेत में फसल लहलहा उठी।

बोनस के रूप में चारा
किसान के पास वर्तमान में 13 गायें हैं। जौ की फसल से उन्हें दोहरा लाभ हो रहा है। नकदी फसल के साथ चारा बोनस के रूप मिल रहा है। यह उनकी गायों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।

2500 रुपए प्रति क्विंटल
खेत में जौ की फसल कटाई के लिए तैयार है। बाजार में करीब 2,500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से कीमत मिलने का अनुमान है। इस तरह 55 टन फसल से करीब 14 लाख रुपए की नकद आय होगी। जौ की इस किस्म की बाजार में अच्छी खासी मांग है। जिसके चलते खेत में खड़ी फ सल बिक्री के लिए बुक हो जाती है। विक्रमसिंह की फसल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

धर्मसिंह भाटी — बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग