
बाड़मेर में 1700 पार हुआ कोरोना, लॉकडाउन से नियंत्रण के प्रयास
बाड़मेर. कोरोना के कुल केस बाड़मेर जिले में शनिवार को 1700 के आंकड़े को पार कर गए। जिले में सुबह की रिपोर्ट में 41 नए केस मिले हैं।
सीएमचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर शहर में कुछ 6 पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं बालोतरा में 18 संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव की संख्या बढ़कर अब 1726 हो गई है। इसमें बाड़मेर पीएमओ के तहत अब तक 617 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं बालोतरा पीएमओ क्षेत्र में 469 संक्रमित सामने आए हैं।
बाड़मेर में ऐसे बढ़ा संक्रमण
कोरोना महामारी जब अन्य जिलों में बढ़ रही थी, उस समय बाड़मेर सुरक्षित माना जा रहा था। लेकिन जब प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और संक्रमण की शुरूआत हो गई। गांव के साथ शहर में प्रवासियों के साथ संक्रमण भी पहुंच गया और अब यह फैलकर गली-कूचों तक फैल गया है। कितनोरिया में आठ अप्रेल को पहला केस आया और 100वां पॉजिटिव 2 जून को मिला। अब 8 जुलाई को यह 1700 का आंकड़ा पार कर चुका है
लगाना पड़ा लॉकडाउन
बाड़मेर में स्थिति बिगड़ती इससे पहले ही प्रशासन ने शहर के प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया। स्थानीय स्तर पर बाड़मेर शहर में यह दूसरी बार लॉकडाउन है। यह लॉकडाउन सात से 13 अगस्त तक है। इससे पहले भी 3 से 10 जुलाई तक लॉकडाउन लग चुका है।
Published on:
08 Aug 2020 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
