
बड़ी राहत की शुरूआत...बाड़मेर में पहले दिन 214 को लगा कोरोना का टीका
बाड़मेर. पूरे देश के साथ ही 16 जनवरी का दिन बाड़मेर में भी इतिहास का हिस्सा बन गया। कोरोना महामारी के रूप में लगातार 10 महीनों से जानलेवा संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविशील्ड के रूप में सुरक्षा चक्र मिला गया। वैक्सीनेशन के साथ ही आमजन को बड़ी राहत भी मिल गई।
बाड़मेर जिले में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण की शुरूआत शनिवार को तीन स्थानों पर पीएम के संबोधन के साथ हुई। जिला अस्पताल बाड़मेर, उपजिला अस्पताल बालोतरा व सीएचसी बायतु में वैक्सीनेशन किया गया। पहले दिन के सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले सत्र में तीनों स्थानो को मिलाकर कुल 214 का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि प्रत्येक स्थान पर 100-100 चयनित लोगों का वैक्सीनेशन होना था। लेकिन इनमें से 86 लोग नहीं आए।
बाड़मेर में सबसे पहले पीएमओ का हुआ टीकाकरण
बाड़मेर जिला अस्पताल में सबसे पहले पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया का टीकाकारण किया गया। इस दौरान जब पीएमओ टीका लगाना था तो वैक्सीन उस समय तक टीकाकरण कक्ष में नहीं लाई गई थी। आनन-फानन में प्रभारी चिकित्सक व कार्मिक दौड़े और स्टोर से वैक्सीन का बॉक्स लेकर पहुंचे। इस दौरान कुछ देर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई को भी टीका लगाया गया। टीकाकारण की शुरूआत के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी मौजूद रहे।
लाभार्थियों को भेजे गए थे मैसेज
पहले दिन जिनका टीकाकरण होना था, उनको पहले से ही विभाग से एसएमएस मिल चुका था। जिसमें टीकाकरण की जानकारी के साथ समय और स्थान भी दर्शाया गया था। साथ ही इसमें फोटो आइडी प्रूफ साथ लाने के लिए भी बताया गया था। इसी तरह आगामी दिनों में भी लाभार्थियों को एक दिन पहले मैसेज मिल जाएगा। जिसमें टीकाकरण की जगह व समय आदि की जानकारी मिलेगी।
इंटरनेट की धीमी स्पीड से परेशानी
वैक्सीनेशन के दौरान डाटा फीडिंग के दौरान इंटरनेट की गति काफी धीमी रही। इसके कारण कार्मिक परेशान हुए। इसके चलते फीडिंग में काफी समय लगा। हालांकि ज्यादा लोग नहीं थे। फिर भी नेटवर्क समस्या बना।
31 जनवरी तक करना है प्रथम चरण पूरा
वैक्सीनेशन का प्रथम चरण 31 जनवरी तक पूरा होगा। बाड़मेर में पहले फेज में 11590 का वैक्सीनेशन किया जाएगा। पहले दिन 214 का टीकाकरण हो चुका है। अब शेष रहे लाभार्थियों को अगले 15 दिन में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण भी सप्ताह में चार दिन होगा।
अस्पताल में की गई सजावट
बाड़मेर जिला अस्पताल में टीकाकरण के शुभारंभ पर आकर्षक सजावट की गई। टीकाकरण परिसर में पीएम के लाइव संबोधन के लिए प्रोजेक्टर लगाया गया।
कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ
कोरोना का टीका मैने लगवाया। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यहां तक की सुई का दर्द भी नहीं हुआ। बिल्ल्कु सामान्य तरीके से जैसे वैक्सीनेशन होता है, ठीक वैसा ही रहा। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकारण करवाना चाहिए। इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है। यह इंजेक्शन देने की एक तरह की सामान्य प्रक्रिया जैसा ही है।
डॉ. बीएल मंसूरिया, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर
तीनों स्थानों पर बेहतर तरीके से वैक्सीन
हमने जिस तरह से वैक्सीनेशन को लेकर प्लान किया था, पहले दिन हमने पूरा कर लिया। कहीं पर कोई साइड इफेक्ट का मामला नहीं आया। तीनों स्थानों पर बेहतर तरीके से वैक्सीनेशन हुआ। आगामी दिनों में पहले चरण का वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
बाड़मेर: आंकड़ों में वैक्सीनेशन
-16 से 31 जनवरी वैक्सीनेशन का पहला चरण
-214 लोगों का पहले दिन हुआ टीकाकरण
-28 दिन बाद टीके की दूसरी डोज मिलेगी
-11590 कुल लाभार्थियों का पहले चरण में होगा वैक्सीनेशन
पहला दिन: कहां कितने को लगी वैक्सीन
जिला अस्पताल बाड़मेर 63
बालोतरा उपजिला अस्पताल 77
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायुत 74
कुल महिलाएं 70
कुल पुरुष 144
Published on:
17 Jan 2021 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
