
बाड़मेर जिले में फिर बढ़ रहा सक्रमण, 2 दिन में कोरोना के 87 नए केस, 3 मौत
बाड़मेर. बाड़मेर में काफी नियंत्रित हो चुका कोरोना फिर से बढ़ रह है। बाजारों में बढ़ती भीड़ और मास्क की अनदेखी और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के कारण संक्रमण के खतरे की घंटी बज रही है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर जिले में 87 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अक्टूबर महीने में 628 पॉजिटिव ही मिले थे। अब गुरुवार को 45 व शुक्रवार को 42 संक्रमितों से सामने आने से विभाग की चिंता भी बढ़ी है।
जिले में कोरोना के केस बाड़मेर पीएमओ क्षेत्र में सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। दो दिनों में क्रमश: 26 व 20 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं इसी तरह बालोतरा पीएमओ क्षेत्र में दो दिनों में 14 केस सामने आए है। देखा जाए तो दोनों शहरी क्षेत्रों में कोरोना के मामले अधिक है। अन्य केस ग्रामीण क्षेत्र से जहां पर एक-दो मामले ही मिले हैं।
बाजारों की भीड़ बढ़ा रही खतरा
बाड़मेर व बालोतरा में त्योहारों के चलते भीड़ उमड़ रही है। सोशल डिस्टेंस व मास्क को लेकर लापरवाही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ा रही है। कोरोना ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
अस्पताल में 70-80 संक्रमित भर्ती
पीएमओ बीएल मंसूरिया ने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ दिनों से लगातर 70-80 कोरोना संक्रमित भर्ती है। कोविड आइसीयू के छह बैड पर मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण एक बार फिर बढ़ा है। उन्होंंने बताया कि आमजन से अपील है कि मास्क पहने बिना बाहर नहीं निकलें। मास्क पहनकर कोरोना से बचा जा सकता है। अब सर्दी का मौसम है, खतरा और बढ़ सकता है। इसलिए बचाव के उपाय अपनाएं।
Published on:
06 Nov 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
