
बाड़मेर में जुलाई में पहली बार मिले 5 नए कोरोना संक्रमित
बाड़मेर. कोविड के नए केस में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिले में बुधवार को जुलाई महीने में पहली बार एक साथ 5 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस महीने के सात दिनों में कुल 11 नए केस मिल चुके हैं।
कोविड की रफ्तार काफी मंद हो चुकी है, इस बीच सप्ताह में दो दिन 0 केस मिले थे। लेकिन 464 नमूनों की जांच में फिर से पांच नए केस सामने आए हैं। वहीं 12 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में एक्टिव केस अब 19 तथा 6 संक्रमित होम आइसोलेशन में है।
कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना जरूरी
अनलॉक होने के बाद बाजरों के साथ हर कहीं भीड़-भाड़ बढ़ रही है। ऐसे में कोविड अनुरूप व्यवहार बहुत ही जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर केस फिर से बढऩे की विशेषज्ञों ने आशंका जताई है। क्योंकि कोविड वायरस की दूसरी लहर अभी भी आसपास ही है। ऐसे में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस नहीं रखने पर यह फैल भी सकता है।
कोविड: जिले में अब तक की स्थिति
कुल पॉजिटिव : 15976
एक्टिव केस : 19
होम आइसोलेट : 06
कुल मौतें : 246
Published on:
07 Jul 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
